नई सरकार के नए कर्णधार, इन सहयोगियों के हाथ BJP का दारोमदार, जानिए किसे मिली कितनी सीटें


नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए मतों की गणना का कार्य अंतिम चरण में है. एनडीए को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलाने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना होगा. बीजेपी के सहयोगी दल टीडीपी और जनता दल यूनाइटेड ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. 

एनडीए 400 से बहुत पीछे  
लोकसभा की सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी ने एनडीए के 400 पार जाने, यानी कि 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन वह 300 के अंदर ही सिमटता दिख रहा है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के बारे में कहा जा रहा था कि वह 200 सीटें भी नहीं जीत पाएगा, लेकिन वह रुझानों में 231 सीटों पर आगे दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टियों में से बीजेपी 241 और कांग्रेस 99 सीटों पर आगे चल रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 और कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं. 

मतगणना में सामने आ रहे रुझानों से विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी (शरद पवार) के नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का प्रभाव बढ़ता दिखाई दे रहा है.     

ये भी पढ़ें-: 
उत्तर में सीटों का नुकसान लेकिन दक्षिण में नई जगहों पर खिला कमल, केरल में एंट्री, आंध्र-तेलंगाना में भी बढ़ोत्तरी



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool