हाइलाइट्स
घर पर बने च्यवनप्राश बाजार की तुलना में अधिक शुद्ध होते हैं.आप घर पर मौजूद मसालों की मदद से ही इसे बना सकते हैं.
How To Make Amla Chyawanprash At Home: गर्मी बढ़ने के साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. इन दिनों कई तरह के संक्रामक बीमारियां खासतौर पर बच्चों को बीमार बना रहे हैं और वे स्कूल से खांसी बुखार लेकर घर आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप उन्हें घर पर बना च्यवनप्राश रोज एक चम्मच खिलाएं तो उनकी इम्यूनिटी बढ़ेगी और वे अंदर से तंदुरुस्त रहेंगे. घर पर बने ये च्यवनप्राश केमिकल फ्री होते हैं और स्वाद भी इनका काफी अच्छा होता है, इसलिए बच्चे इसे खा भी बड़ी आसानी से लेते हैं. आइए जानते हैं कि आप घर पर किस तरह टेस्टी हेल्दी च्यवनप्राश बना सकते हैं और वो भी बड़ी आसानी से.
च्यवनप्राश बनाने का तरीका (How To Make Amla Chyawanprash At Home)