NED vs NEP LIVE Score, T20 World Cup 2024: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर नेपाल के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी कर रही नेपाल की टीम को छठा झटका लग चुका है. फ़िलहाल क्रीज़ पर रोहित पौडेल और गुलसन झा मौजूद हैं. नीदरलैंड और नेपाल का मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच है. हालांकि, दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच 12 बार मुक़ाबला हुआ है. नीदरलैंड्स ने छह बार और नेपाल ने पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि एक बार कोई नतीजा नहीं निकला. आज का मुक़ाबला काफ़ी करीबी होने की उम्मीद है.
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेट कीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंजेलब्रेच, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेट कीपर), तेजा निदामनुरु, लोगन वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंगमा