जालंधर से जीते चरणजीत चन्नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के सुशील रिंकू को मात दी। चन्नी को 3,90,053 वोट मिले वहीं भाजपा के सुशील रिंकू को 2,14,060 व आप को 2,08,889 वोट मिले।
चन्नी पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे। हर राउंड के बाद उनके और प्रतिद्वंद्वी के बीच वोटों का फासला बढ़ता चला गया।
मतगणना स्थल पर नहीं दिखे भाजपा, आप के नेता
सुबह के रुझानों में जैसे ही कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दी तो मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के नेता गायब हो गए। वहीं इन पार्टियों के उम्मीदवार तो मतगणना स्थल पर पहुंचे ही नहीं। सबसे बड़ी बात कि कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी ने टेंट नहीं लगाया था। दूसरी ओर
जीत के बाद बिना सीढ़ी के छत पर चढ़ चन्नी ने जताया आभार
जीत के बाद चन्नी लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए बिना सीढ़ी के दीवान दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए। चन्नी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई बैंड बाजे नहीं बजाएगा, यहां से निकालकर गुरुद्वारा साहिब और मंदिर में माथा टेकने के बाद लोगों का आभार व्यक्त करेंगे। वहीं जैसे-जैसे रुझानों में चन्नी को बढ़त मिल रही थी समर्थक बोलियां पाकर ढोल-नगाड़ों पर भांगड़ा डालते नजर आए। मतगणना स्थल पर पहुंचा आजाद उम्मीदवार नीटू शटरां वाला रिजल्ट आने से पहले ही रोने लगा और बोला कि अब चुनाव नहीं लडूंगा।