Himachal Up-Chunav 2024 Final Results: हिमाचल उपचुनाव में सुजानपुर से जीत का चौका लगाने से चूके BJP के राजिंदर राणा, कैप्टन ने हराया

शिमला. हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (Himachal By Elections Results 2024) का पहला नतीजा सामने आया है. यहां से भाजपा के प्रत्याशी राजिंदर राणा (Rajinder Rana) की हार हुई है. उन्हें कांग्रेस कैप्टन रणजीत सिंह (Captain Ranjit Singh) ने मात दी है. राजिंदर राणा को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 29529 वोट मिले, जबकि 27089 लोगों ने अपना वोट दिया.   ऐसे में कैप्टन रंजीत सिंह राणा 2840 वोट से चुनाव जीत गए. बता दें कि सुजानपुर से कांग्रेस के कैप्टन रंजीत सिंह और भाजपा से राजिंदर राणा चुनावी मैदान में थे. दोनों ने ही पार्टियां बदली थी. कैप्टन पहले भाजपा में थे, जबकि राणा 2022 में कांग्रेस के विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन राज्यसभा चुनाव और बजट सत्र के दौरान हुए सियासी खेल में राजिंदर राणा की सदस्यता चली गई थी और वह भाजपा में शामिल हो गए थे. सुजानपुर से राणा लगातार तीन बार चुनाव जीत रहे थे, लेकिन चौथे चुनाव में उनकी हार हुई है.

राजिंदर राणा सुजानपुर सीट से 2012 में आजाद चुनाव जीते थे. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2017 के चुनाव में राणा ने पूरे देश को चौंका दिया था और यहां पर भाजपा के विधानसभा चुनाव के लिए का चेहरा प्रेम कुमार धूमल को मात दी थी और चर्चा में आए थे. बाद में 2022 में फिर से राणा ने यहां से जीत हासिल की और भाजपा के कैप्टन रंजीत सिंह राणा को 400 वोटों से हराया था. लेकिन इस बार उपचुनाव के लिए दोनों प्रत्याशियों ने पार्टियां बदल ली थी. कैप्टन कांग्रेस में शामिल हो गए और राजिंदर राणा ने भाजपा का दामन थाम लिया.

FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:27 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool