दांपत्य जीवन में किच-किच से हैं परेशान? तो उपाय करेगा कमाल, पति-पत्नी में खूब बढ़ेगा प्यार

-शाजापुर: दांपत्य जीवन में हर कोई चाहेगा की उसकी जिंदगी में खुशहाली बनी रहे. वह इसके लिए अनेक प्रयास भी करता है. लेकिन अधिकतर मामलों में देखने में आता है कि विवाह के बाद कई लोगों की जिंदगी में कुछ समय तो खुशहाली रहती है, लेकिन कुछ दिन बाद छोटी-मोटी बातों में दांपत्य जीवन में करवाहट देखने को मिलती है. जिससे दोनों के बीच मनमुटाव पैदा होने लगता है. दांपत्य जीवन में इस तरह की दिक्कत है ना आए, उसके लिए क्या उपाय करना चाहिए. पर पर विशेष जानकारी पंडित गिरजेश चतुर्वेदी ने दी है.

लव बर्ड्स रखने से दांपत्य जीवन में होगी खुशहाली
लोकल 18 से बातचीत के दौरान ज्योतिषाचार्य पं.गिरजेश चतुर्वेदी ने बताया कि यदि किसी के दांपत्य जीवन में दुख तकलीफ परेशानी आ रही है, तो पत्नी या पति दोनों में से कोई भी एक अपने बैडरूम में लव बर्ड्स का चित्र लगाएं. या अपने बैडरूम में लव बर्ड्स कों पालते है तो उनका दांपत्य जीवन सुखमय हो जायेगा.

जिनका विवाह नहीं हो रहा है वह करें यह उपाय
चर्चा के दौरान ज्योतिषचार्य पं.गिरजेश चतुर्वेदी ने बताया कि वह भी अपने कमरे में लव बर्ड्स का पालन या फिर लव बर्ड्स का चित्र लगा सकते हैं. इससे उनकी मनोकामना पूरी होगी. श्री चतुर्वेदी बताते हैं कि वास्तु के अनुसार घरों में पीले रंग, नारंगी रंग यह हरे रंग के लव बर्ड्स पालने से परिवार में सुख शांति आती है और मांगलिक कार्य पर कोई रुकावट नहीं आती.

(नोट- यह खबर ज्योतिषाचार्य द्वारा बातचीत कर लिखी गई है. लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सलाह मशवरा को आजमाने से पहले ज्योतिषाचार्य से जरूर बात कर लें.)

Tags: Latest hindi news, Life style, Local18, Mp news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool