Loksabha Elections 2024: खरगोन में आज रात से बंद हो जाएंगे ये मार्ग! देखें डायवर्ट रूट प्लान

खरगोन: कल मंगलवार 4 जून 2024 के लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट की मतगणना पीजी कॉलेज में होगी. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु शहर के कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है. मतगणना स्थल आने वाले अधिकारी, कर्मचारी, एजेंटों, मीडिया कर्मियों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही मतगणना स्थल वाला मार्ग 4 जून तड़के 4 बजे से बंद हो जाएगा.

नो व्हीकल जोन
यातायात विभाग से Local 18 को मिली जानकारी अनुसार खरगोन-बिस्टान रोड पर बिस्टान तिराहा/सब्जी मंडी तिराहा से ज्योति नगर पेट्रोल पंप तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन एवं पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित है. छोटे एवं चार पहिया वाहनों को ज्योति नगर पेट्रोल पंप से अंजुमन नगर-चावला बिल्डिंग-पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए शहर में आने-जाने के लिए डायवर्ट किया गया है.

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था
1. मतगणना में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक-01 के ग्राउंड में की गई है. सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वाहनों को उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक- 01 के मैदान में पार्क कर वेअर हाउस के अंदर से होते हुए अनाज मंडी के अंदर से ही पीजी कॉलेज जा सकेंगे.

2. मतगणना के दौरान आने वाले एजेंटों के सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अनाज मंडी में रहेगी. एजेंट अपने वाहनों को अनाज मंडी के अंदर पार्क कर वापस मुख्य गेट से बाहर निकलकर खरगोन-बिस्टान मुख्य मार्ग से पैदल चलते हुए पीजी कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे.

3. भगवानपुरा से आने वाले एजेंट अपने वाहनों को ज्योति नगर से अंजुमन नगर-चावला बिल्डिंग-पोस्ट ऑफिस चौराहा-सब्जी मंडी तिराहा से होते हुए अनाज मंडी में मुख्य द्वार से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें.

4. पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अनाज मंडी में की गई है. पास धारक मीडियाकर्मी अपने वाहनों को बिस्टान तिराहा से होते हुए अनाज मंडी में पार्क कर पैदल बिस्टान रोड से होकर पीजी कॉलेज के गेट नं.-02 से प्रवेश कर सकेंगे.

ऐसा रहेगा रूट डायवर्जन
प्लान-1. खरगोन-बिस्टान आवागमन करने वाले दो पहिया वाहन एवं छोटे चार पहिया वाहन (ऑटो, कार, टेम्पो आदि) ज्योति नगर पेट्रोल पम्प के पास से डायवर्ट होकर अंजुमन नगर-चावला बिल्डिंग तिराहा-पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए शहर में आवागमन कर सकेंगे.

प्लान 2. बिस्टान की ओर से आने वाली बसें बिस्टान नाका से डायवर्ट होकर उमरखली रोड होमगार्ड कार्यालय के सामने से होते हुए छोटी मोहन टॉकीज-तालाब चौक-चावला बिल्डिंग-पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए बस स्टैंड खरगोन आ सकेंगे. इसी प्रकार खरगोन से बिस्टान की ओर जाने वाली बसें पोस्ट ऑफिस चौराहा-चावला बिल्डिंग-तालाब चौक-छोटी मोहन टॉकीज-होमगार्ड कार्यालय-बिस्टान नाका होते हुए बिस्टान की ओर जा सकेंगे.

प्ला 3. बिस्टान-पाल (महाराष्ट्र)/चिरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को पुलिस थाना बिस्टान द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अग्रिम आदेश तक रेगुलेट किया जाएगा.

Tags: Local18, Loksabha Election 2024, Mp news, Vote counting

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool