- Hindi News
- Business
- Infosys Salil Parekh Is Second highest Paid IT CEO, Takes Rs 66.25 Crore Annual Compensation
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंफोसिस के सलिल पारेख इंडियन IT सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे CEO बन गए हैं। कंपनी के CEO और MD पारेख ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66.25 करोड़ रुपए का एनुअल कंपनसेशन लिया है। कंपनी की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।
पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 के दौरान सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO विप्रो के पूर्व चीफ थिएरी डेलापोर्ट थे, जिन्होंने 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपए) वेतन लिया था।
थिएरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को विप्रो से इस्तीफा दिया था। फिर उनकी जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया गया। श्रीनिवास को फाइनेंशियल ईयर 25 में लगभग 50 करोड़ रुपए वेतन मिलेगा।
TCS के CEO ने FY-24 में 25.36 करोड़ रुपए सैलरी ली
वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO और MD के कृतिवासन को फाइनेंशियल ईयर 24 के दौरान 25.36 करोड़ रुपए का एनुअल कंपनसेशन मिला, जो बड़ी IT कंपनियों में सबसे कम है।
सलिल पारेख के एनुअल कंपनसेशन में 7 करोड़ रुपए बेस पे
सलिल पारेख के FY24 के 66.25 करोड़ रुपए के एनुअल कंपनसेशन में 7 करोड़ रुपए बेस पे, 47 लाख रुपए रिटायरल बेनिफिट्स, 7.47 करोड़ रुपए वेरिएबल पे और बोनस शामिल है। इसके अलावा पारेख ने अपने रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक्स यूनिट्स (RSUs) का यूज कर 39.03 करोड़ रुपए कमाए हैं।
शेयरधारकों को लिखे लेटर में पारेख ने बताया कि वित्त वर्ष 24 के दौरान एग्जीक्यूशन पर कंपनी के लगातार फोकस करने से ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन रेसिलिएंस में मदद मिली है।