लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले नेताओं के बीच वाकयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एग्जिट पोल को गलत बताते हुए उसके नतीजों पर सवाल उठाए, तो केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें घेर लिया. थरूर को तो उन्होंने सुनाया ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला. यहां तक कह डाल कि उन्हें तो जिम खोल लेना चाहिए.
शशि थरूर ने एनडीए के जीत की भविष्यवाणी करने वाले सभी एग्जिट पोल को हास्यास्पद करार देते हुए भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, हम इसे संदेह और अविश्वास के साथ देख रहे हैं क्योंकि हम भी पूरे देश में अभियान चला रहे हैं. हमें भी पता है कि लोगों की नब्ज क्या है. हमें भरोसा नहीं हो रहा कि जो कुछ बताया गया है, वो सही है. तीन बार से कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया ब्लॉक के सभी सदस्यों से मुलाकात के बाद कहा है कि वह आश्वस्त हैं कि हमें गठबंधन के लिए लगभग 295 सीटें मिल रही हैं. मैं उस संख्या पर कायम हूं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाए थे.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इन बयानों पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को जिम खोल लेना चाहिए. शशि थरूर को एक अंग्रेजी प्रशिक्षण संस्थान शुरू करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी में कई लोग हैं जो अच्छी भाषा जानते हैं. बहुत अच्छा बोलते हैं. और मुझे लगता है कि ये चुनाव उन्हें एक नए व्यवसाय करने की ओर इशारा देंगे. बता दें कि राजीव चंद्रशेखर शशि थरूर के खिलाफ तिरुवनंतपुरम से मैदान में हैं. दोनों के बीच मजबूत मुकाबला बताया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 20:43 IST