साउथ एक्ट्रेस हेमा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का लगा था आरोप

नई दिल्ली. तेलुगू एक्ट्रेस हेमा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस को पूछताछ के बाद सोमवार (3 जून) को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार को तेलुगु एक्ट्रेस हेमा को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने हेमा समेत आठ लोगों को नोटिस भी जारी किया था. हेमा को क्राइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मामला शहर के बाहर आयोजित एक रेव पार्टी का है जहां, तकरीबन 86 लोगों के ब्लड सैंपल में ड्रग की पुष्टि हुई थी. इन्हीं में एक्ट्रेस हेमा का नाम भी सामने आया था.

कार्तिक आर्यन ने शेयर की पोस्ट, फैंस को दिया बड़ा चैलेंज, बोले- ‘अब आपकी बारी’

छोपामारी के बाद एक्ट्रेस को किया गया गिरफ्तार
हेमा के गिरफ्तार होने की खबर से साउथ इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है. शहर के बाहरी इलाके में आयोजित इस रेव पार्टी में 86 लोगों के नशीली दवाओं के सेवन करने की बात सामने आई है. छापेमारी के बाद इस मामले में नशीली दवाओं के सेवन की खबर सामने आई. कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा की गई रेड के बाद पार्टी में कई लोगों के नाम सामने आए, 73 पुरुष और 30 महिलाएं इस पार्टी में शामिल थीं, इसी लिस्ट में 2 तेलुगू एक्ट्रेस के नाम भी सामने आए.

एक्ट्रेस पर लगा था् ड्रग्स लेने का आरोप
हेमा की गिरफ्तारी के बाद से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस मामले में मौके से पुलिस ने कई तरह की नशीली दवाएं बरामद की थी. इनमें से 14.40 ग्राम एमडीएमए गोलियां, 1.16 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, छह ग्राम हाइड्रो कैनबिस, पांच ग्राम कोकीन, कोकीन लगा 500 रुपये का नोट, छह ग्राम हाइड्रो गांजा, पांच मोबाइल फोन, दो वाहन, 1.5 करोड़ रुपये के म्यूजिम सिस्टम जैसी तमाम जीचें जब्त की.

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने रेव पार्टी में छापेमारी की थी. इसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था. इससे पहले केस हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन में भी ट्रांसफर हुआ था. इस दौरान 104 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Tags: Entertainment news., South Actress

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool