पूर्णिया. गर्मी सबको झुलसा रही है. पेड़ पौधे तो जरा में कुम्हला रहे हैं. इस मौसम में पेड़ पौधों को बचा पाना बड़ी चुनौती है. यहां हम आपको भीषण गर्मी और लू में लतेदार सब्जियों की सुरक्षा के कुछ उपाय बता रहे हैं. इससे उनका फूल और पराग झड़ेगा नहीं. जानें एक्सपर्ट की सलाह.
गर्मी बढ़ने से सब्जियों की खेती करने वाले किसान हों या घर में किचन गार्डन लगाने वाले लोग, सभी को चुनौती का सामना करना पड़ता हैं. गर्मी अधिक पड़ने से सब्जी के फूल और फल के साथ परागण भी झड़ने लगता है. पूर्णिया के कृषि एक्सपर्ट विकास कुमार इससे बचने के कुछ उपाय बता रहे हैं.
अपनाएं आसान उपाए
जून जुलाई में तापमान बढ़ने से लू चलती है. इससे आम जनता के साथ सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी होती है. गर्मी और तापमान का असर खेत में लगी लतेदार सब्जियों या अन्य सब्जी पर पड़ता है. फूल और परागण झड़ने की समस्या आम हो जाती है. किसान भाइयों को उत्पादन में निराश होना पड़ता है. अब कुछ आसान तरीके अपनाकर किसान इससे निजात पा सकते हैं.
35 डिग्री से ज्यादा तापमान में करें खेती
पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट विकास कुमार कहते हैं अभी गर्मी का मौसम है. तापमान 35 डिग्री से अधिक होने पर किसान भाई जब कोई भी सब्जी लगाते हैं उनके सामने सबसे बड़ी समस्या फल और फूल झड़ने की होती है. इसका प्रमुख कारण बढ़ती गर्मी है. गर्मियों में अक्सर ऐसा देखा जाता है 35 डिग्री से अधिक तापमान में सब्जियों का उत्पादन करने में काफी कठिनाइ का सामना करना पड़ता है.
ऐसे रखें खेत और सब्जी का ख्याल
कृषि एक्सपर्ट विकास कुमार सलाह देते हैं गर्मी के मौसम में किसान जो भी सब्जी लगा रहे हैं सबसे पहले खेत में नमी बनाए रखें और नियमित तौर अंतराल पर सिंचाई करते रहें.
2. दूसरी बात हमें खेत के आसपास या खेत की मेढ़ पर विंड ब्रेक हवा की प्रतिरोधक क्षमता यानी गर्म हवा रोकने के लिए शीशम सागवान और अन्य सीधे पेड़- पौधे लगाना चाहिए. इससे खेत में लगी सब्जी पर गर्म हवा का असर नहीं पड़ता.
3. किसान भाइयो को अच्छे बीज का चयन करना जरूरी है जो गर्मी के अनुरूप हो.
4. किसान भाई अपने खेत में रसायन का प्रयोग नहीं करें. जैविक खाद और सड़े गोबर की खाद का प्रयोग करें. इससे मिट्टी के तापमान को भी नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी और खेत की उर्वरा क्षमता भी बढ़ेगी.
5- गर्मी में सब्जी की खेती में सबसे ज्यादा जरूरी ग्रोथ रेगुलेटर बढ़ता रहे. इससे फूल और फल झड़ने से बचेंगे. इसके लिए ग्रोथ रेगुलटर प्लानोफिक्स (Planofix) दवाई 20 ppm को 1ml लगभग 4.5 lt पानी में मिलाकर छिड़काव करें. इससे सब्जी के फूल, परागण सहित फल झड़ने की समस्या नहीं होगी. इन उपायों को अपनाकर भीषण गर्मी और लू में भी आसानी से अपने लते दार सब्जियों या अन्य सब्जियों के उत्पादन को आसानी से बढ़ा सकते हैं.
Tags: Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 19:56 IST