Chhattisgarh Weather: अब कहर नहीं बरपाएगी गर्मी, कई जिलों में आएगी आंधी, बारिश से जशपुर बेहाल

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सुकूनभरी खबर है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में सोमवार यानी 3 जून से गर्मी की तपन कम होगी. प्रदेश में पारा तीन डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. इसके साथ-साथ प्रदेश के कई शहरों में बारिश भी हो सकती है. आने वाले दिनों में पांच दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में आंधी-तूफान चलने के संभावना है. यहां बिजली भी गिर सकती है. हालांकि, 2 जून को प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और असम में बनी द्रोणिका का असर प्रदेश पर पड़ेगा.

सोमवार सुबह जशपुर में तेज आंधी-तूफान के बीच पैरावट में आकाशीय बिजली गिरी. इसके गिरने से पैरावट आग लग गई. यहां खड़े दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के छिछली गांव में हुई. यहां तेज बारिश, आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तूफान से कई मकानों को नुकसान हुआ है. कई कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए. पीड़ितों ने इसे लेकर मुआवजे की मांग की है.

कई जिलों में लू के भी आसार
मौसम विभाग का कहना है कि 3 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने के आसार हैं. जबकि, अन्य क्षेत्रों में राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जबकि एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने के भी आसार हैं. राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. यहां गरज-चमक के साथ छुटपुट बारिस हो सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर में तापमान सामान्य औसत से 2.9 डिग्री, जगदलपुर में 1.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में 1.3 डिग्री, दुर्ग में 0.8 डिग्री, अंबिकापुर में 0.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.

FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 09:48 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool