‘न तो मुझे फोन किया, न ही मुझसे…’ सीएम हाउस कांड पर स्वाति मालीवाल ने अब ये क्या कह दिया?

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अपनी निराशा जाहिर की. मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोपों पर सही रुख नहीं अपनाया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि ‘मैं बहुत दुखी हूं, क्योंकि हर मुद्दे पर अपने विचार जाहिर करने वाले अरविंद केजरीवाल ने मेरा समर्थन करना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे को हल करना जरूरी नहीं समझा.’ मालीवाल ने कहा कि वह और उनका परिवार संकट में हैं.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘मैं 2006 से बिना किसी पद या प्रतिष्ठा के जुनून, निस्वार्थता और ईमानदारी के साथ काम कर रही हूं.’ मालीवाल ने उस घटना को याद किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि केजरीवाल के ड्राइंग रूम में उन्हें “बुरी तरह पीटा गया. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल नहीं आए. मुझे बचाने कोई नहीं आया.’मालीवाल ने यह भी कहा कि अदालत के बाहर की सुनवाई में उन्हें गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश की गई.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘आज तक उन्होंने न तो मुझे फोन किया, न ही मुझसे मिलने आए और न ही उन्होंने मेरी कहीं कोई मदद की. पूरी पार्टी और वह इस समय बिभव कुमार के साथ खड़े हैं. ऐसे में मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने मेरे मुद्दे पर मेरा साथ देना, मेरे लिए स्टैंड लेना या मेरे मुद्दे पर बात करना जरूरी नहीं समझा.’

उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा… LG का जल संकट पर शायराना हमला, AAP बोली- आपने तो हवा में उड़ा दिया था

गौरतलब है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 28 मई को दी गई तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद कुमार को कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में उन्हें सबसे पहले 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Delhi AAP, Swati Maliwal

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool