पंजाब में एनकाउंटर
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के फरीदकोट जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने शनिवार दोपहर गांव पंजगराईं कलां में पास मुठभेड़ के बाद तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी संजीव कुमार, कोटकपूरा के गांव वाडा दराका निवासी रणजीत सिंह व जसन के रूप में हुई और पुलिस की गोली लगने से घायल तीनों आरोपियों को ईलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी ने पंजगराईं कलां के औलख रोड़ पर शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार चार नौजवानों को शक के आधार पर रोकना चाहा तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में घायल हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल हुए आरोपियों को ईलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और उनकी हालत में सुधार के बाद ही उनसे पूछताछ करके जानकारी जुटाई जाएगी। एसपी जममीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे जिनसे हथियार भी बरामद किए गए है।