शाहजहांपुर/सिमरनजीत सिंह : शाहजहांपुर के चर्चित पीडबल्यूडी ठेकेदार हत्याकांड के आरोपी बदमाश आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि आरोपी बरेली जेल में बंद है. वायरल वीडियो में बदमाश कह रहा है कि “वह जेल के अंदर स्वर्ग का आनंद ले रहा है और बहुत जल्द बाहर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही न केवल बेरली और शाहजहांपुर में हड़कंप मच गया, बल्कि इस वीडियो को लेकर पुलिस और जेल प्रशासन आमने सामने आ गए हैं.
बरेली जेल में बंद बदमाश आसिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश कह रहा है कि ‘बाबा बघाले का आशीर्वाद’ और ‘जेल में स्वर्ग है’ और जल्द ही बाहर आ जाऊंगा. इस वीडियो में वह यह भी कहता है कि “क्षत्रिय बनकर जीना सबके बस की बात नहीं. कोई तुम्हें दिलेरी के लिए याद करे, यह भी जरूरी है”. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
बड़ा सवाल : कहां शूट हुआ वीडियो?
हत्यारोपी आसिफ का वीडियो सामने आने के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो जेल के अंदर बनाया गया है या फिर कोर्ट में पेशी के दौरान यह वीडियो बनाया गया है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बरेली के एफसीसी सुशील घुले ने एसपी सिटी को मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद अब इस पूरे वीडियो की जांच की जा रही है.
2019 में हुई थी ठेकेदार की हत्या
गौरतलब है कि आसिफ ने साल 2019 में शाहजहांपुर के चर्चित ठेकेदार राकेश की पीडब्ल्यूडी ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी. पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की हत्या के आरोप में मेरठ का रहने वाला बदमाश आसिफ बरेली की सेंट्रल जेल में बंद है. हत्या के बाद राजेश के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद शाहजहांपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जेल प्रशासन और पुलिस आमने-सामने
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस गेंद को एक दूसरे के पाले में फेंक रहे हैं. जेल प्रशासन का कहना है कि वीडियो कोर्ट में पेशी के दौरान बनाया गया है. जबकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो जेल के अंदर शूट हुआ है. वीडियो कहीं भी शूट हुआ हो बड़ा सवाल यह है कि कैदी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा.
मृतक के भाई ने जताई अनहोनी की आशंका
वही वीडियो वायरल होने के बाद मृतक पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राकेश के भाई राजेश ने अपनी जान को खतरा बताया है. इस संबंध में राजेश ने पुलिस और जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. राजेश का कहना है कि जब कैदी के पास मोबाइल पहुंच सकता है तो वह किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में राजेश ने अपनी जान को खतरा बताया है.
.
Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 17:05 IST