हॉट समर सीजन में वूमेन लें कुल कलेक्शन! ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कपड़ों लगा बंपर सेल, रेंज मात्र 200 रुपए

सतना: इन दिनों समर सीजन में लगने वाले मेलों की शहर भर में धूम है. इन मेलों की ख़ास बात है कि यहां देश भर से व्यापारी अपने उत्पादों को लेकर आते हैं. यहां काफ़ी कम क़ीमत में स्टाइलिश कपड़े लोगों को उपलब्ध करातें हैं. इन्हीं मेलों में से एक है वी मार्ट के बगल में लगा गर्मी मेला. जहां लडकियों के कपड़े मात्र 200 रुपए में मिल जाते हैं. गर्मी मेले में आप लड़कियों के स्टाइलिश टॉप, कुर्ती, लेग्गिंग्स सहित कई वैरायटी के कपड़े ले सकतें हैं.

लोकल 18 से बात करते हुए गर्मी मेला के सदस्य यूसुफ ने बताया की इस मार्केट में मिलने वाले सभी तरह के कपड़ो के स्टॉल बाहर से आए व्यापारियों के द्वारा लगाए गए हैं. यहां बाजारू रेट से आधे से भी कम कीमत पर कपड़े उपलब्ध हैं. जो कपड़े मार्केट में 500 रुपए का है वो यहां मात्र 200 से 250 रूपये में बड़े आराम से मिल जाता है. साथ ही कपड़े में भी किसी तरस की कमी या कोई खामी नहीं निकाल सकतें हैं.

कपड़े और अन्य सामान की क्वॉलिटी
यहां मिलने वाला कपड़ों में अधिकतर कपड़े लुधियाना के होते हैं. इन कपड़ों की गुणवत्ता बेहद ही शानदार होती है. यहां सभी तरह के ब्रांडेड ट्रेंडिंग कपड़े और उनकी कॉपी आसानी से मिल जाती है.

शहरवासियों की पहली पसंद 
गर्मी मेला लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां अधिकतर यंग जनरेशन के लोग खरीददारी के लिए पहुंचते हैं. यहां जम कर खरीददारी करते हैं. शॉपिंग करने आईं इशिता ने बताया की यहां किफायती दामों में अच्छी क्वालिटी के कपड़े और सामान मिल जाते हैं. जो मार्केट रेट से काफ़ी ज्यादा सस्ते होते हैं.

लोकेशन और खुलने का समय
यह मेला सतना शहर के स्टेशन रोड पर वी मार्ट के बगल में लगा है. यह मेला सुबह 09:30 से शुरु होता है और रात 10:30 बजे बंद हो जाता है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Satna news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool