बिहार-झारखंड में गर्मी से हाहाकार! सभी रिकॉर्ड टूटे, लोगों का हाल बेहाल, कई चमगादड़ों की मौत

पटना/रांची. बिहार और झारखंड समेत देश के अलग-अलग राज्यों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बिहार में तो गर्मी ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बिहार के औरंगाबाद में सर्वाधिक 48.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गया में भी अब तक का सभी रिकॉर्ड टूट गया है. गया में 47.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं झारखंड में लू और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. राजधानी रांची में पारा 42 डिग्री के पार चला गया है. गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र सुंदीपुर और कसनप गांव में 47 डिग्री की भीषण गर्मी के बीच दो दर्जन से अधिक चमगादड़ की मौत हो गयी है.

रांची में बढ़ते पारे का असर बिजली की व्यवस्था पर भी देखा जा रहा है. अशोक नगर के बाहर मुख्य सड़क पर ट्रांसफार्मर में आग लग गई. यह आग अशोक विहार एक्सटेंशन के पास लगी है. बता दें, बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए मुख्य सचिव को 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने पत्र जारी कर बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को आदेश दिया है कि 30 मई से 8 जून तक स्कूलों को बंद कराया जाए. बता दें,  इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के कारण  बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए थे. भीषण गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं.

स्कूल में बेहोश हुईं छात्राएं

शेखपुरा में हिट वेव से जन जीवन व्यस्त है तो दूसरी तरफ स्कूल में पढ़ाई करने आ रही छात्राएं बेहोश हो रही हैं. ऐसे में उत्तेजित अभिभावक सड़क पर उतर कर सरकार की तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग कर रहे है. अरियरी प्रखंड के मनकौल गांव में अवस्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल में सुबह प्रार्थना के दौरान सात से ज्यादा छात्रा विहोश होकर जमीन पर गिर गई. स्कूल में अफरा तफरी होने लगी. दो छात्रा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

बिहार में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, बेहोश हुई 60 छात्राएं, अस्पताल में कराया जा रहा भर्ती, स्कूल बंद करने की उठी मांग

बिहार के प्रमुख शहरों का तापमान

नवादा में 47.3 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

डेहरी में 46.8 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

भोजपुर में 46.6 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

अरवल में भी 47.1 डिग्री रिकॉर्ड

विक्रमगंज 46.5 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

राज्य के 11 जिले में भीषण सीवियर हीट वेव की हालात

राज्य के 12 जिलों में 44 डिग्री पार रहा तापमान

क्या ज़्यादा तापमान में मर जाते हैं चमगादड़?

भीषण गर्मी के कारण इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से चमगादड़ की मौत की खबरें आ रही हैं. दरअसल इन दिनों चमगादड़ भीषण गर्मी की चपेट में आने से मर रहे हैं. दरअसल देश के कई इलाकों में तापमान 48-50 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से चमगादड़ बेहोश होकर नीचे गिर रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है.

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

इस बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक बिहार के दक्षिणी हिस्से में हीट वेव का असर रहेगा. बक्सर, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास जिले में बुधवार को भी हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, बिहार के इन जिलों के साथ ही उत्तर बिहार के जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्यम हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Bihar School Closed: केके पाठक के आदेश को सीएम नीतीश ने पलटा, भीषण गर्मी के कारण बिहार के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश

हालांकि, उत्तर और पूर्वोत्तर जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में 31 मई तक ज्यादातर स्थानों में मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 1 व 2 जून के आस-पास मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. 29 मई यानी बुधवार को अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर के छिटपुट स्थानों में बारिश की संभावना है. वहीं 30 मई को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों में छिटपुट वर्षा हो सकती है, जबकि 31 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में छिटपुट वर्षा होगी.

Tags: Bihar News, Heat Wave, Jharkhand news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool