पठानकोट में भाजपा का प्रदर्शन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज पठानकोट में रोड शो है। इससे पहले सरकारी इमारतों पर लगी चुनाव सामग्री को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया। इस पर आप के वर्कर भी उनके सामने डट गए।
पठानकोट के विधायक अश्विनी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मांग की कि सरकारी इमारत पर लगी आम आदमी पार्टी की चुनाव सामग्री को उतारा जाए क्योंकि यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं भाजपा के विरोध का पता चलते ही आप कार्यकर्ता भी बाजार में पहुंच गए। बहस के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हो गई। मौके पर एसएसपी पठानकोट भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। पुलिस ने भाजपा को आश्वासन दिया कि दो घंटे में सरकारी इमारतों से बोर्ड उतरवा दिए जाएंगे।