मां सीता पर किया फूहड़ जोक, जेल की खाई हवा, यहीं से रातोंरात बना स्टार

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन ‘मुन्नवर फारुकी’ (Munawar Faruqui) ने इसी साल 30 जनवरी को ‘बिग बॉस-17’ (Bigg Boss) जीतकर ग्लैमर की दुनिया में अपना खास मुकाम बनाया. मुन्नवर इससे पहले कई साल से स्टैंडअप कॉमेडी और एक्टिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं. मुन्नवर फारुकी कभी अपने फूहड़ जोक के चलते 15 दिनों तक जेल की हवा भी खा चुके हैं. मां सीता को लेकर किए फूहड़ जोक ने मुन्नवर फारुकी को चलते शो में ही पिटवा दिया था. अब मुन्नवर फारुकी फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुन्नवर फारुकी ने मेकअप आर्टिस्ट ‘मेहजाबीन कोटवाला’ (Mehzabeen Coatwala) से दूसरी शादी रचा ली है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool