JM Financial Small Cap Scheme Details; Return, Features And Benefits | JM फाइनेंशियल ने स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया: 10 जून तक खुला रहेगा NFO; सालभर में इस कैटेगरी के फंड ने 75% तक रिटर्न दिया

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

JM फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने आज यानी 27 मई को JM स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करेगी। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स 10 जून तक अप्लाय कर सकते हैं, जिसका अलॉटमेंट 25 जून को होगा।

इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 TRI है। इस स्कीम को असित भंडारकर, चैतन्य चोकसी और गुरविंदर सिंह वासन मैनेज करेंगे। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद इस म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स कभी भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकेंगे और कभी भी रिडीम (निकाल) सकेंगे।

मिनिमम ₹100 से इस NFO के लिए कर सकते हैं अप्‍लाय
JM स्मॉल कैप फंड के NFO लिए इन्वेस्टर्स SIP के जरिए मिनिमम ₹100 से अप्‍लाय कर सकते हैं, जिसे ₹100 के मल्टी-पल में बढ़ाया जा सकता है। वहीं, लंपसम में मिनिमम ₹5000 निवेश कर सकते हैं। UPI, नेट बैंकिग, निफ्ट या RTGS के जरिए इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं।

NFO क्या होता है?
जब कोई भी म्यूचुअल फंड लिस्ट होता है तो उसे NFO कहा जाता है। जितने भी म्यूचुअल फंड अभी अवेलेबल हैं वह इसी तरह NFO लाकर लिस्ट होते हैं।

स्मॉल-कैप फंड क्या हैं?
स्मॉल-कैप म्यूचुअल वैसे फंड होते हैं, जो छोटी कंपनियों में निवेश करते हैं। यानी ऐसी कंपनियां जिनके शेयरों की वैल्यू काफी कम है। इन्हें हम स्मॉलकैप कंपनियां कहते हैं। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों के कारोबार में बेहतर ग्रोथ की संभावनाओं का आकलन करने के बाद ही इनकी पहचान की जाती है।

मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की शीर्ष 250 कंपनियों को छोड़कर बाकी में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड निवेश करते हैं। स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड अपने निवेश की रकम का 65% तक छोटी कंपनियों में लगाते हैं। इसके बाद बची 35% रकम को फंड मैनेजर मिड या लार्ज कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड

बंधन स्मॉल कैप फंड 75.35
महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड 73.67
ITI स्मॉल कैप फंड 72.27
क्वांट स्मॉल कैप फंड 71.16
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 60.32
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड 59.04
इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड 57.54
HSBC स्मॉल कैप फंड 53.73
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड 51.84
LIC MF स्मॉल कैप फंड 49.84

(सोर्स: AMFI; 24 मई 2024 तक का डेटा)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool