‘कजरी नाम है मेरा… 15 साल पहले हुई थी शादी’, किन्नर ने 1326 KM दूर बैठे प्रेमी को ढूंढ निकाला, कहानी सुन कांप जाएगी रूह

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के एक युवक ने मुंबई के एक किन्नर से प्यार किया और फिर उससे शादी की. शादी के बाद करीब 15 साल तक दोनों एक-दुसरे के साथ मुंबई में ही रहे. मगर, फिर एक दिन युवक उस किन्नर को छोड़कर कन्नौज भाग आया. किन्नर का आरोप है कि कुछ दिन पहले युवक लाखों रुपये लेकर कन्नौज भाग आया. आज किसी तरह जब उसके घर पहुंची तो मारपीट कर घर से भगा दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

किन्नर ने बताया कि मेरा नाम कजरी है और वह आजमगढ़ की रहने वाली है. वर्तमान में मैं मुंबई रहती हूं और सड़क पर पैसे मांगने का काम करती हूं. एक दिन मुझे आमिर नाम का लड़का मिला. हम लोग आपस में प्यार करने लगे और एक दिन हम दोनों ने खुशी-खुशी शादी कर ली. शादी के बाद हम लोग एक साथ मुंबई में ही 15 साल तक रहे. मगर 9 मई 2024 को आमिर अचानक मुंबई से भागकर अपने घर कन्नौज आ गया. आमिर मुंबई से मेरे पैसे मोबाइल और कपड़े भी अपने साथ ले आया. बड़ी मुश्किल से मैं आमिर को ढूढ़ते-ढूंढते कन्नौज में उसके घर पहुंची वहां आमिर ने मेरे साथ मारपीट की.

किन्नर को आमिर ने प्रेम जाल में फंसाया
बता दें, किन्नर ने आमिर पर प्रेम जाल में फंसाकर 3 लाख 90 हजार रुपये हड़पने के आरोप लगाया है. कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती मुंबई से आये किन्नर कजरी का आरोप है कि कन्नौज के युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर शादी की. शादी के बाद करीब 15 साल साथ मे रहा फिर आमिर कुछ दिन पहले घर मे रखे मेरे 3 लाख 90 हजार रुपये लेकर कन्नौज भाग आया. आज जब किसी तरह मुंबई से उसके घर रुपये लेने पहुंची तो उसने हम लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घायल किन्नर किसी तरह कोतवाली पहुंचा. यहां से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेज मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 23:43 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool