बुरहानपुर: मध्य प्रदेश ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां पर आज भी करीब 500 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर है. जहां पर लोग आज भी पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर में इच्छा देवी माता का मंदिर स्थित है. मंदिर समिति की ओर से पुराने फोटो को एकत्रित करने के लिए उपहार योजना चलाई जा रहीं है. जिसमें कोई भी मंदिर समिति को फोटो देता है तो उसे उपहार दिया जाएगा. यदि आपके पास भी इच्छा देवी माता मंदिर की पुराने फोटो है, तो आप उपहार पा सकते हैं.
चलाई गई है यह योजना
लोकल 18 की टीम से खास बातचीत में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि इच्छा देवी माता का यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है. इस मंदिर की यदि किसी के पास भी पुरानी फोटो है तो एक उपहार योजना चलाई जा रही है. यदि कोई मंदिर समिति को फोटो देता है तो उसको उपहार के रूप में हम लड्डू देंगे. यह फोटो इसलिए एकत्रित किए जा रहे हैं, ताकि पुराने जमाने का और आज के जमाने का मंदिर लोगों को दिखाएंगे. उसके लिए एक बुकलेट तैयार होगा. आज की युवा पीढ़ी को पुराने जमाने से रूबरू कराया जाएगा. 6 महीने तक फोटो एकत्र किए जाएंगे. नवरात्रि पर बुकलेट तैयार किया जाएगा.
समिति के इस नंबर पर भेजें फोटो
यदि आपके पास भी इच्छा देवी माता मंदिर के पुराने जमाने की फोटो है और आप दूसरे राज्य में रहते हैं, तो आपके लिए मंदिर समिति ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आप इस हेल्पलाइन नंबर पर वाट्सऐप के जरिए फोटो भेज सकते हैं. आप 9826455105 नंबर पर फोटो भेज सकते हैं. इसके बाद आपको उपहार के रूप में बुकलेट और लड्डू दिए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 19:52 IST