रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती होती है. धीरे-धीरे दोनों करीब आ जाते है. इस बीच आरोपी युवक युवती के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना लेता है. इसके बाद उसे पता चला है कि युवती की तो शादी होने वाली है. इसका बदला लेने के लिए वह फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से ज्यादती करता है. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंचती है. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने युवती को हवस का शिकार बनाया. फिर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. इस बीच पीड़िता की शादी हो गई तो नाराज युवक ने इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो डालकर कर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
रीवा में एक युवक ने इंस्टाग्राम से पहले युवती के साथ दोस्ती की. उसके बाद उसके करीब आ गया. दोस्ती और प्यार के बीच आरोपी ने युवती को अपने हवस का शिकार बनाया और गुपचुप तरीके से अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिए. वीडियो वायरल की धमकी देकर आरोपी लगातार युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा. जैसे ही आरोपी को पता चला की युवती शादी कर रही है तब आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम में ही पोस्ट कर दिया. आरोपी के एक पोस्ट से युवती का सब कुछ बर्बाद हो गया. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर समान थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि आरोपी ने युवती को समान क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई थी. 1 साल पहले हुई पप्पू खान नामक आरोपी से दोस्ती के बाद युवती निरंतर आरोपी के संपर्क में रही, लेकिन युवती के शादी से परेशान आरोपी ने उस लड़की का ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जिससे वह प्यार का दावा करता था. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपी के खिलाफ समान थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
.
Tags: Instagram, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 12:08 IST