नैनीताल /तनुज पाण्डे: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों पर्यटन चरम पर है. गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में देश के कोने-कोने के पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में भी गर्मी बढ़ने लगी है. इस वजह से नैनीताल में भी सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. नैनीताल आने वाले सैलानियों के साथ कई विदेशी सैलानी भी नैनीताल पहुंचते हैं. ऐसे में वीकेंड और अन्य छुट्टियों के मौके पर नैनीताल सैलानियों से पैक रहता है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण पर्यटकों के वाहनों को शहर के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाता है. इसके बाद पर्यटकों को नैनीताल शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाता है. नैनीताल पहुंचने पर उन सैलानियों के लिए बजट होटल ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिनकी होटलों की प्री बुकिंग नहीं है. ऐसे में सैलानियों की सहूलियत के लिए होटल एसोसिएशन द्वारा प्लान तैयार किया जा रहा है.
होटल एसोसिएशन की पहल पर शहर के प्रवेश द्वार पर पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकृत होम स्टे और होटलों के नाम और मोबाइल नंबरों की लिस्ट लगाई जाएगी. इससे सैलानी आसानी से होटल की बुकिंग करवा सकेंगे. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक अच्छी खबर है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल पहुंचकर कमरे के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
रविवार तक लगा दिए जाएंगे बोर्ड
होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद शाह ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए नैनीताल के सभी प्रवेश द्वारों पर शहर के रजिस्टर होटल के नाम और फोन नंबर की लिस्ट लगाने की योजना है. इसके बाद अगर पर्यटकों को शहर से कुछ किमी दूर शहर के प्रवेश द्वारों पर रोका भी जाता है, तो पर्यटक आसानी से संबंधित होटल का नाम और फोन नंबर में संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आगामी रविवार तक शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर बोर्ड लगा दिए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 15:26 IST