Tiranga Yatra: दमोह की सुनार नदी में अनोखी तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारे से गूंज उठा इलाका

अर्पित बड़कुल/दमोह: पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में डूबा हुआ है. जगह – जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है. लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक में बीते 2 सालों से बिहारी समाजसेवी समिति द्वारा कल – कल करती सुनार नदी में नाव में सवार होकर अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. इस साल भी समिति के सदस्यों ने नाव घाट से घुरा-घाट तक सुनार नदी के बीचों-बीच तिरंगा यात्रा निकली. यह तिरंगा यात्रा मध्य प्रदेश की अनोखी तिरंगा यात्रा है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

नाव में सवार तिंरगा झंडा हाथों में थामे हुए आजादी के परवाने भारत माता के जयकारे लगाते रहे. जिससे  दोनों ही घाट गूंज उठे. इस तिरंगा यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर तमाम युवा वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. भारत माता की झांकी डीजे गाजे-बाजे के साथ नदी में भ्रमण कर एकता और भाईचारे का सन्देश देती नजर आई. यात्रा में शामिल लोग भारत माता के जयघोष लगाते हुए दिखे, सुनार नदी के बीच तीन रंग के गुब्बारे लोगो का मन लुभा रहे थे.

समिति सदस्यों को आभार जताया गया
इस तिरंगा यात्रा के दौरान दमोह से बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम और हटा थाना पुलिस और नगरपालिका अमला और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह यात्रा निकाली गई. बबलू राय ने इस तिरंगा यात्रा को अनोखा बताया, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न दुबे ने इस अनोखी तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने के लिए समिति के सदस्यों का आभार जताया.

Tags: Damoh News, Independence day, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool