सच्चिदानंद/पटना. अभी गर्मियों को आए मात्र 14 दिन ही हुए हैं, लेकिन दिन के समय धूप इतनी तेज है कि मई-जून वाली याद आ रही है. दिन में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. हवा में भी धीरे-धीरे गर्माहट आने लगी है. 14 दिनों में ही दिन का अधिकतम तापमान 35°C तक पहुंच चुका है. अभी तो सही मायने में गर्मी आना बाकी ही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
तेज धूप से हाल बेहाल
गर्मियों की शुरूआती दिनों से ही धूप चुभने लगी है. पछुआ हवाएं भी कानों को गर्म कर रही है. स्थिती लू जैसी महसूस हो रही है. हालांकि आंकड़े अभी लू की गवाही नहीं दे रहे हैं. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.
आज आसमान साफ और तेज धूप देखने को मिल रहा है. लेकिन 19 मार्च को दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की स्थिति धीरे धीरे बनती हुई दिखाई दे रही है. 16 मार्च से पटना के आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं.
मौसम की मार से बच्चे बीमार
सात दिनों में राजधानी के मौसम ने ऐसी करवट ली है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश-कफ, सीने में जकड़न, सांस लेने में घरघराहट जैसी परेशानी से पीड़ित बच्चों की संख्या काफी बढ़ गई है. सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. कृष्णा केशव ठाकुर के अनुसार ओपीडी में आने वाले 50 प्रतिशत बच्चे इन्हीं समस्याओं से परेशान हैं. इसका कारण बदलते मौसम में होने वाला वायरल संक्रमण प्रमुख है.
कैसा रहा 13 मार्च
पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.9°C मधुबनी में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.1°C सीतामढ़ी में रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 32.1°C और औसत न्यूनतम तापमान 16.4°C रिकॉर्ड हुआ. औसत तपमान में 3-4°C की बढ़ोतरी हुई है.
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
पटना में 19.5°C, गया में 16.6°C, भागलपुर में 16.5°C, पूर्णिया में 16.2°C, दरभंगा में 18°C, मुज़फ्फरपुर में 19.1°C, वाल्मीकीनगर में 13.4°C, बक्सर में 17.8°C, बांका में 15°C, डेहरी में 18°C रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
पटना में 33.1°C, गया में 33.1°C, भागलपुर में 33.5°C, पूर्णिया में 32.3°C, दरभंगा में 33°C, मुज़फ्फरपुर में 30.8°C, वाल्मीकीनगर में 32.5°C, बक्सर में 34.8°C, बांका में 34.7°C, डेहरी में 33.2 रिकॉर्ड किया गया.
.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Winter
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 06:22 IST