Delhi Police New Road Safety Post Is Related To Oscar Award Viral On Internet

ऑस्कर अवार्ड के बहाने हेलमेट नहीं पहनने वालों की दिल्ली पुलिस ने कुछ इस तरह ली मौज, देखें मजेदार पोस्ट

Delhi Police Viral Oscar Post: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और रोड पर सुरक्षित यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस नए-नए प्रयोग कर, लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों से समय-समय पर अवगत कराती रहती है. अक्सर सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोगों को रोड पर सुरक्षित यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस समझाती नजर आती है. लोगों को जागरुक करने के खातिर ट्रैफिक पुलिस अक्सर नए-नए तरीके भी आजमाती नजर आती है. हाल ही में  दिल्ली पुलिस का एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों सुर्खियों में है, जो कि रोड सेफ्टी से जुड़ा है, लेकिन बेहद मजेदार है, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने इस बार ऑस्कर अवार्ड के बहाने हेलमेट नहीं पहनने वालों के खूब मजे लिए हैं, देखिए कैसे.

यह भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल (Delhi Police Post Viral)

एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने अपने एक नए पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जैसा कि सभी जानते ही हैं कि, हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑस्कर अवार्ड की धूम देखते ही बन रही थी, ऐसे में दिल्ली पुलिस भला कैसे पीछे रहने वाली थी. ऐसा कहना गलत नहीं होगा, इस बात का अंदाजा आप दिल्ली पुलिस के हाल ही में वायरल इस पोस्ट को देखकर लगा सकते हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अपने एक नए पोस्ट में ऑस्कर अवार्ड की तस्वीर शेयर करते हुए, तस्वीर के ऊपर लिखा है, ‘बेस्ट स्टोरी के लिए ऑस्कर अवार्ड जाता है- बस यहीं तक जाना था इसलिए हेलमेट नहीं लगाया.’

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट दिल्ली पुलिस ने अपने अकाउंट delhi.police_official से मंगलवार को शेयर किया है, जिसे अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एपिक डायलोग-हेलमेट खरीदने जा रहा हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई दिल्ली पुलिस का अकाउंट कौन हैंडल कर रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, बेस्ट डायलॉग- सर अस्पताल जा रहा था इमरजेंसी है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool