रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. अगर आप कल यानी गुरुवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट यानि बस से उत्तर बिहार की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल बुधवार की रात 12 बजे से ही उत्तर बिहार के सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं. इस कारण पूरे उत्तर बिहार में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था बंद रहेगी. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरशन ने इस हड़ताल की घोषणा की है और प्रशासनिक मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसके तहत ही उत्तर बिहार के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल की घोषणा की है. बिहार मोटर फेडरेशन ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने इस हड़ताल का ऐलान करते हुए कहा कि बुधवार की रात 12 बजे से अगले 24 घंटे तक उत्तरी बिहार के सभी जिलों में बस-ट्रक सेवा बंद रहेगी. ट्रांसपोर्टरों की यह हड़ताल गुरुवार को रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी, ऐसे में स्वाभाविक है कि इसका सीधा असर बिहार में लोगों पर होगा.
बिहार मोटर फेडरेशन टांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक ज्यादती के खिलाफ बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यकलाप से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने बुधवार की 12 बजे रात से गुरुवार की गुरुवार की 12 बजे रात्रि तक उत्तर बिहार के सभी ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
मालूम हो कि उत्तर बिहार के जिलों में आज भी बस ही आवाजाही का प्रमुख साधन है. ऐसे में बसों की हड़ताल से उत्तर बिहार का संपर्क राजधानी पटना से कट सकता है. पटना से ही उत्तर बिहार के शहरों मसलन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जैसे शहरों के लिए सैकड़ों बसें रोजाना खुलती हैं.
.
Tags: Bihar News, Public Transportation, Strike
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 23:06 IST