नई दिल्ली. बॉलीवुड डायरेक्टर -प्रोड्यूसर किरण राय फिल्म लापता लेडीज को लेकर खबरों हैं. उनकी इस फिल्म की दर्शकों ने सराहना की है. इन्हीं सब के बीच किरण राव ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल देखना पसंद करेंगी. लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए किरण ने खुलासा किया कि हालांकि उन्होंने अभी तक फिल्म एनिमल नहीं देखी है क्योंकि यह उनके बस की बात नहीं है, लेकिन वह फिल्म को एक मौका देना चाहेंगी क्योंकि दर्शकों को यह पसंद आई.
दरअसल किरण ये बातें तब कही जब उनसे दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा- आलोचकों और दर्शकों दोनों के लिए किसी फिल्म को पसंद करना आसान है. उन्होंने यह भी कहा कि दर्शक एक्शन से भरपूर फिल्मों की ओर अधिक झुकते हैं जबकि आलोचक हमेशा ऐसा नहीं करते. यही कारण है कि मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं ये फिल्म क्रिटिक्स को पसंद आई.
इसलिए देखना चाहती हैं एनिमल मूवी
किरण ने आगे कहा- लापता लेडीज को इतना प्यार मिला, मैं आभारी हूं. समीक्षकों को भी यह पसंद आई है. जब दर्शकों को कोई फिल्म पसंद आती है तो अक्सर यह जरूरी नहीं कि समीक्षक भी पसंद करें. दर्शक इन दिनों एक्शन से भरपूर, वीएफएक्स-हैवी फिल्में पसंद करते हैं. एनिमल जैसी फिल्में. मैं फिल्म देखना चाहता हूं, ये जरूरी है.’ इसने इतना अच्छा प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि लोगों ने इसे पसंद किया. मैंने सुना है कि संदीप रेड्डी वांगा अपने कला में माहिर हैं. रणबीर भी एक अच्छे अभिनेता हैं. यह मेरे लिए एक दिलचस्प घड़ी होगी, लोगों को यह पसंद आ रही है.
जानिए क्या कहा था संदीप रेड्डी वांगा
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ रिलीज के बाद आमिर खान की वाइफ किरण राव के पर तंज किया था. उन्होंने अपने दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू में किरण के उस बयान को लेकर तंज किया था, जिसमें उन्होंने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘बाहुबली’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में लड़कियों का पीछा करने की भावना को बढ़ावा देती हैं. इस बयान के बाद संदीप ने किरण को लेकर कहा था – ‘ उन्हें अपने पति आमिर खान से ‘खंबे जैसी खड़ी है’ गाने को लेकर सवाल करना चाहिए कि वह क्या था? फिर मेरे पास वापस आओ. अगर आपको ‘दिल’ फिल्म याद हो, तो आमिर उसमें लगभग रेप करने की कोशिश करते हैं और उसके बाद उन्हें प्यार हो जाता है. वो सब क्या था? समझ नहीं आता कि वे आसपास की जानकारी जुटाए बिना ही इस तरह का हमला क्यों करते हैं.’
.
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 10:06 IST