रिपोर्ट- अनूप पासवान
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक लंगूर लोगों के खूब मजे लगा रहा है. ये लंगूर हनुमान भक्त है. लोग इसे हनुमान ही मान बैठे हैं और उसे देखने जमा हो जाते हैं. लंगूर की खूब आवभगत होती है. उसे मनपसंद खाना पीना दिया जाता है. खास बात ये है कि लंगूर किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाता. वो सबका दोस्त हो गया है.
कोरबा जिला अस्पताल परिसर में मरीज और उनके अटेंडेंट्स का आना जाना लगा रहता है. इनके बीच एक खास मेहमान भी रोज नियम से आता है. ये मेहमान एक लंगूर है जो नियम से यहां आ रहा है. वो अस्पताल में स्थित हनुमान मंदिर में आता है शीश नवाता है और फिर बाहर आ जाता है. लोग उसकी भक्ति देखकर हैरत में पड़ जाते हैं. धीरे धीरे इसकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गयी है कि लोग उसके आने के समय मंदिर के बाहर इकट्ठा हो जाते हैं. लोगों ने उसे खाने पीने की चीज देना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि लंगूर ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
हनुमान के दर्शन के बाद बरगद के नीचे आराम
काले मुंह के इस लंगूर से लोगों की दोस्ती हो गयी है. लोग बताते हैं लंगूर यहां बने हनुमान मंदिर में जाता है वहां शीश झुकाता है और फिर वापस आकर बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठ जाता है. सब इसे हनुमान का रूप मानने लगे हैं. वो इसके लिए तरह तरह के फल और खाने पीने की चीज लेकर आते हैं.
ठीक समय पर आता है मंदिर
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया हमने इस बात को महसूस किया कि लंगूर सुबह नियमित समय पर यहां पहुंचता है और सबसे पहले मंदिर में जाता है. सबसे अच्छी बात यह है कि उसने अब तक किसी व्यक्ति को परेशान नहीं किया इसलिए हमने भी लोगों से कहा है कि उसे नुकसान न पहुंचाएं.
बंदर से दूर रहें
जंगल में रहने वाले वन्य प्राणियों के व्यवहार के बारे में कई प्रकार की बातें सुनी जाती हैं. कई मौके पर उनका व्यवहार अचानक बदल जाता है और फिर लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं.लंगूर का सही समय पर अस्पताल परिसर में आना और मंदिर में उपस्थित के बाद लोगों के साथ सामान्य रूप से व्यवहार करना हर किसी को चकित करता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Korba news, Local18, Wildlife news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 18:21 IST