देहरादून. राजधानी देहरादून की सबसे व्यस्ततम रोड राजपुर रोड पर पुलिस बैरेकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच, पुलिस को देखते ही एक गाड़ी में बैठा विदेशी महिला के साथ बैठा कपल भागने लगा. पुलिस ने संदिग्थ गाड़ी का पीछा किया और तीनों से पूछताछ के साथ गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा मिला कि पुलिस ही भौंचक्की रह गई. पुलिस के हाथ कोकीन और 66 हजार रुपये नकद हाथ लगे. आनन-फानन में पुलिस ने तीनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक महिला युकांडा है जो कि कोकीन सप्लायर है. एक महिला देहरादून के नामी निजी कॉलेज की टीचर और उसका पति नामी कंपनी का ऑनलाइन होलसेलर है. तीनों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया.
दरअसल, राजपुर पुलिस देहरादून के मसूरी डायवर्जन पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस को देखते ही कुछ संदिग्घ व्यक्ति जो एक कार में बैठे थे, भागते हुए दिखे. पुलिस ने आगले नाके से पहले कार को रोका और गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से 17 ग्राम कोकीन और 66 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि तीनो में एक आरोपी कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पेडलर है और कोकीन को अलग अलग राज्यों में डिमांड पर सप्लाई करती है.
तस्करी में पति-पत्नी शामिल
वहीं पुलिस ने दो अन्य से पूछताछ की तो पता चला कि नशा तस्करी में शामिल पति-पत्नी हैं. आरोपी पत्नी रितिका साहनी देहरादून के एक नामी स्कूल की टीचर रही हैं और कुछ समय पहले ही स्कूल को छोड़ा है. साथ ही पति सारथी साहनी ऑनलाइन बिजनेस चलाता है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला टीचर दिल्ली से कोकीन मंगाती थी और देहरादून के कॉलेज के छात्र और राजधानी में आयोजित होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों मे कमीशन लेकर सप्लाई करती थी.
वहीं मामले में एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि विदेशी महिला ने बताया कि वह युगांडा देश की नागरिक है, और जनवरी मे बिजनेस वीजा पर भारत पहुंची थी, जो गैंग के सदस्यों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में डिमांड के आधार पर कोकीन को सप्लाई करती थी.
.
Tags: Bizarre news, Dehradun news, Uttrakhand ki news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 20:22 IST