Yellow Alert Tomorrow In These 15 Districts Of Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

Yellow alert tomorrow in these 15 districts of Punjab

फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मौसम विभाग ने पंजाब के 15 जिलों में बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ ही तेज गरज व चमक के साथ बारिश होगी। इससे दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि रात के तापमान में मामूली कमी दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एसएएस नगर शामिल हैं। मौसम में यह बदलाव मंगलवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने को मिलेगा।

उधर, सोमवार को पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह फिलहाल सामान्य के नजदीक बना हुआ है। सबसे कम 9.3 डिग्री के तापमान के साथ मोगा सबसे ठंडा रहा। बठिंडा का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री नीचे रहा। वहीं अमृतसर का पारा 13.0 डिग्री, लुधियाना का भी 13.0, पटियाला का 12.9 डिग्री, पठानकोट का 14.3, फरीदकोट का 11.0 व जालंधर का 10.8 डिग्री दर्ज किया गया।

उधर, पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह भी सामान्य के नजदीक ही है। सबसे अधिक 28.4 डिग्री का पारा पठानकोट का रहा। अमृतसर का 26.6 डिग्री, लुधियाना का 26.8, पटियाला का 27.6, बठिंडा का 27.2, फरीदकोट का 26.5 और जालंधर का 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool