05
प्रोफेसर ने बताया कि संस्थान में हर साल नामी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती हैं. जैसे नाइका, टीसीएस, इंफोसिस, इन्फो एज, जिओ, वनप्लस, कॉग्निजेंट, इंटेलेक्ट व केपजेमिनी आदि. यहां पैकेज करोड़ों में जाता है. 2022 में कंप्यूटर इंजीनियर की छात्रा चार्मि को 83 लाख के पैकेज का ऑफर मिला था.