नई दिल्ली (NEET UG 2024 Registration). भारत के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर 16 मार्च, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहले नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मार्च, 2024 तय की गई थी. लेकिन अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 08 मार्च, 2024 तक 25 लाख से ज्यादा युवा नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके थे (NEET UG 2024). यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले साल 20.87 लाख युवाओं ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस साल लास्ट डेट से पहले ही आवेदकों की संख्या 25 लाख पार कर चुकी है. 16 मार्च, 2024 तक नीट यूजी आवेदकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.
NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट क्यों बढ़ाई गई?
मेडिकल कॉलेज के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देना जरूरी है. नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए आधार नंबर के जरिए आवेदन करने की सलाह दी गई थी. लेकिन कई आवेदकों ने आधार-मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया हुआ था. ऐसे में उन्हें ओटीपी की परेशानी से जूझना पड़ रहा था. बड़ी संख्या में आवेदकों ने एनटीए से रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद युवाओं को फॉर्म भरने के लिए 16 मार्च तक का वक्त दिया गया.
MBBS Seats in India: भारत में मेडिकल कॉलेज की कितनी सीटें हैं?
भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,08,940 सीटें हैं. वहीं, आवेदकों की संख्या लास्ट डेट से पहले ही 25 लाख पार हो चुकी है. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिले की रेस इस साल आसान नहीं रहने वाली है. नीट यूजी 2024 परीक्षा में प्रतियोगिता का स्तर काफी हाई रहेगा और कटऑफ लिस्ट भी आवेदकों की संख्या के हिसाब से निर्धारित की जाएगी.
Medical Courses in India: नीट यूजी परीक्षा से किस कोर्स में दाखिला मिलेगा?
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी. एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी किया जाएगा. नीट परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर चेक करते रहें. नीट यूजी परीक्षा पास करके देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), बीएएमएस (BAMS), बीएचएमएस (BHMS), बीयूएमएस (BUMS) व अन्य अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में दाखिला मिलेगा.
Medical Colleges in India: किस राज्य में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं?
एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को राज्यवार सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या की जानकारी होनी चाहिए. अभी तक के रिकॉर्ड के मुताबिक तमिलनाडु में सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें हैं.
1- अंडमान निकोबार- 1 मेडिकल कॉलेज में 114 सीटें
2- आंध्र प्रदेश- 37 मेडिकल कॉलेजों में 6485 सीटें
3- अरुणाचल प्रदेश- 1 मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें
4- असम- 5 मेडिकल कॉलेजों में 1550 सीटें
5- बिहार- 21 मेडिकल कॉलेजों में 2765 सीटें
6- चंडीगढ़- 1 मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें
7- छत्तीसगढ़- 14 मेडिकल कॉलेजों में 2005 सीटें
8- दादरा और नगर हवेली- 1 मेडिकल कॉलेज में 177 सीटें
9- दिल्ली- 10 मेडिकल कॉलेजों में 1497 सीटें
10- गोवा- 1 मेडिकल कॉलेज में 180 सीटें
11- गुजरात- 40 मेडिकल कॉलेजों में 7150 सीटें
12- हरियाणा- 15 मेडिकल कॉलेजों में 2185 सीटें
13- हिमाचल प्रदेश- 8 मेडिकल कॉलेजों में 920 सीटें
14- जम्मू कश्मीर- 12 मेडिकल कॉलेजों में 1339 सीटें
15- झारखंड- 9 मेडिकल कॉलेजों में 980 सीटें
16- कर्नाटक- 70 मेडिकल कॉलेजों में 11745 सीटें
17- केरल- 33 मेडिकल कॉलेजों में 4655 सीटें
18- मध्य प्रदेश- 27 मेडिकल कॉलेजों में 4800 सीटें
19- महाराष्ट्र- 68 मेडिकल कॉलेजों में 10845 सीटें
20- मणिपुर- 525 सीटें
21- मेघालय- 50 सीटें
22- मिजोरम- 100 सीटें
23- नागालैंड- 100 सीटें
24- ओडिशा- 17 मेडिकल कॉलेजों में 2525 सीटें
25- पुदुचेरी- 1830 सीटें
26- पंजाब- 12 मेडिकल कॉलेजों में 1800 सीटें
27- राजस्थान- 35 मेडिकल कॉलेजों में 5575 सीटें
28- सिक्किम- 150 सीटें
29- तमिलनाडु- 74 मेडिकल कॉलेजों में 11650 सीटें
30- तेलंगाना- 56 मेडिकल कॉलेजों में 8490 सीटें
31- त्रिपुरा- 225 सीटें
32- उत्तर प्रदेश- 68 मेडिकल कॉलेजों में 9903 सीटें
33- उत्तराखंड- 8 मेडिकल कॉलेजों में 1150 सीटें
34- पश्चिम बंगाल- 35 मेडिकल कॉलेजों में 5275 सीटें
ये भी पढ़ें:
KVS में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स, 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म
खत्म हुई परीक्षा, शुरू हुआ इंतजार, कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? चेक करें अपडेट
.
Tags: MBBS, NEET, Neet exam, State Medical College
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 08:36 IST