शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Elections) की चर्चा पूरे देश में है. यहां से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, उनके मुकाबले में कांग्रेस ने युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उतारा है. ऐसे में यहां पर अब मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है. कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह ने चुनाव आयोग (Election Commission) को अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल्स दी हैं, उनकी भी चर्चा है.
जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत 12वीं पास हैं. उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की और फिर एक्टिंग में करियर बनाने के लिए निकल पड़ीं. कंगना को सोने का काफी शौक है. बीते साल के मुकाबले कंगना की प्रॉपर्टी में गिरावट आई है. 2022 में उन्होंने 12 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स भरा था. लेकिन अब 2023 में उन्होंने 4 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स फाइल किया है.
कंगना रनौत को सोना रखने का शौक है और उनके पास छह किलो 700 ग्राम सोना है. रोचक बात यह है कि कंगना के पास कैश इन हैंड केवल दो लाख रुपये हैं. कंगना रनौत ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उन्होंने अपने भाई अक्षित रनौत को 70 लाख रुपये के करीब लोन दिया. इसके अलावा, अपने पिता 28 को भी लाख रुपये कर्ज दिया है. वहीं, कर्ण रनौत भी कंगना के 11 लाख रुपये के कर्जदार हैं.
कितना है कंगना के पास सोना
कंगना रनौत के पास भारी मात्रा में सोना है. इसके अलावा, डायमंड और चांदी भी है. इनकी कुल कीमत 10 करोड़ रुपये है. कंगना के पास 6.70 किलो सोना, 60 किलो चांदी और डायमंड है. साथ ही कंगना के पास वेस्पा स्कूटर, मर्सिडिज और अन्य गाड़ियां हैं और 50 लाख रुपये के करीब पैसा इश्योरेंस कंपनी एलआईसी में निवेश किया है. कंगना रनौत पर 8 केस चल रहे हैं. इसमें जावेद अख्तर से जुड़ा विवाद भी शामिल है. कंगना के पास कुल 91 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है.
विक्रमादित्य सिंह के पास कितनी प्रॉपर्टी
हिमाचल प्रदेश के छह बार के सीएम रहे दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह अरबपति हैं. इनके पास 100 करोड़ से अधिक की संपति है. विक्रमादित्य सिंह के पास फॉर्च्युनर गाड़ी सहित तीन कारें हैं. रामपुर बुशहर की रियासत के राजकुमार विक्रमादित्य सिंह को डेढ़ करोड़ की देनदारियां हैं. इनके पास 17 लाख की फार्च्यूनर, 13.30 लाख की एंडेवर और एक इग्निस कार है. 1785 ग्राम सोना और 13.70 ग्राम डायमंड के अलावा 10 लाख रुपये का जिम, लैपटाप और मोबाइल फोन हैं. रामपुर में कृषि और बागवानी भूमि है. सराहन, रामपुर और शिमला में आवासीय भवन हैं.
विक्रमादित्य सिंह पर घरेलू विवाद सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2022 में इनकी संख्या 11 थी. दो साल में 3 नए मामले जुड़े हैं. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और आयकर विभाग ने भी उनके विरुद्ध तीन-तीन केस दर्ज कर रखे हैं.
Tags: Actress Kangana, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi lok sabha election, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:31 IST