जालंधर जिमखाना चुनाव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जालंधर में रविवार को जिमखाना चुनाव हुए। मतदान में व्यापारी, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, सरकारी अधिकारी, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नतीजा देर रात तक घोषित किया जाएगा। जिमखाना क्लब में मतदान करने पहुंचे युवा मतदाता ने कहा कि क्लब का विकास होगा तो नए सदस्य जुड़ेंगे। लोग शाम को घरों में बैठकर सोचते हैं कि क्या करें लेकिन क्लब कल्चर ने सबकुछ बदल दिया है। युवाओं के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी और नई सहूलियतें मिलें तो लोगों में क्लब के प्रति उत्सुकता और बढ़ जाएगी।
मतदान करने पहुंचे डॉक्टर रमन गुप्ता ने कहा कि जिमखाना क्लब में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। अगर इस पर काम करने के लिए उम्मीदवार तैयार है तो उन्हीं को वोट देंगे। वही प्रशासन को भी चाहिए कि क्लब के लिए रास्ता अलग से दें ताकि जाम की समस्या पैदा ना हो और क्लब के सदस्यों को भी परेशानी न उठानी पड़े। इस क्लब ने शहर को नई दिशा प्रदान की है। अब इसे नया रूप देने की जरूरत है।
जालंधर वेस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल और भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा कि मुद्दे राजनीतिक नहीं है बल्कि क्लब के विकास से जुड़े हैं उन्हें देखकर और जो इन पर काम कर सके उन्हें वोट दिया है। हर दो साल में नई टीम चुनी जाती है जो चुनावी वादे लेकर मैदान में उतरती है लेकिन उनका रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद पता लग जाता है कि वह इस बार क्लब के लिए सही है या नहीं।