शिमला. हिमाचल प्रदेश में आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. रोहताग पास जाने की चाहत रखने वाले सैलियों को जल्द ही यहां की वादियों के दीदार होंगे. जल्द ही रोहतांग पास को बहाल कर दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, बीआरओ की टीम तरफ से 15 मई तक रोहतांग दर्रा बहाल करने का लक्ष्य रखा ग.या है. फिलहाल, लाहौल स्पीति की ओर से भी बर्फ हटाई जा रही है. बीआरओ की टीम रोहतांग दर्रा से महज ढाई किलोमीटर पीछे है. गौरतलब है कि समुद्रतल से 13,050 फुट की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रा स्थित है. यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी घूमने पहुंचते हैं.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति की ओर से आठ किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाने बाकी रह गया है. इसके बाद प्रशासन और बीआरओ की टीम संयुक्त निरीक्षण करेगी, जिसके बाद दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल होगा. ऐसे में 15 मई तक रोहतांग पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
मनाली से कितना दूर है रोहतांग पास
मनाली से रोहतांग पास की दूरी गुलाबा बैरियर होते हुए 50 किमी के करीब है. इसी तरह लाहौल स्पीति की तरफ से भी रास्ता रोहतांग पास जाता है. यहां 60 किमी के करीब दूरी है. दोनों तरफ पुलिस की ओर से चेकपोस्ट स्थापित की गई है. रोहतांग दर्रा सर्दियों के दिनों में बंद हो जाता है. नवंबर से लेकर मई महीने तक तक यह पास बंद रहता है. यहां पर 50 फीट के करीब बर्फ गिरती है.
परमिट के बिना नहीं जा सकते हैं
मनाली से रोहतांग पास जाने के लिए परमिट लेना पड़ता है. यहां पर रोहतांग पास जब बहाल हो जाता है तो मनाली प्रशासन रोजाना 1200 परमिट जारी करता है और ऐसे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के आदेशों के अनुसार, 400 डीजल और 800 पेट्रोल गाड़ियां ही रोहतांग पास जा सकती हैं. मनाली एसडीएम रोहतांग के लिए परमिट जारी करते हैं लेकिन यह परमिट ऑनलाइन https://rohtangpermits.nic.in/ मिलता है. परमिट के लिए 550 रुपये फीस चुकानी पड़ती है.
Tags: Best tourist spot, Himachal pradesh, Himachal Tourist, Kullu Manali News, Manali Avalanche, Manali tourism
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:51 IST