वाराणसी, 14 मई 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं. अभी तीन चरणों का चुनाव बाकी है. इससे पहले आज पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलक्ट्रेट में मौजूद रहे. यहां उन्होंने कल शाम 5 किमी लंबा रोड शो किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद पीएम ने कालभैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया