कोटा. आज सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के नतीजों ने कमाल कर दिया. 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इनमें कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जिन्होंने अपने दम पर ये सफलता हासिल की. इन्हीं में से एक हैं कोटा के हर्षवर्धन सिंह हाड़ा. उन्होंने कहीं कोचिंग नहीं की. स्कूल के बाद घर पर रहकर ही पढ़ाई की और आज उन्होंने 94.8% फीसदी अंक हासिल किए.
कोटा के हर्षवर्धन सिंह हाड़ा ने घर पर ही सेल्फ स्टडी की और बिना किसी कोचिंग के 94.8% हासिल किए. कोटा में आरके पुरम इलाके में रहने वाले हर्षवर्धन सिंह हाड़ा बताते हैं कि उन्होंने रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई की. यह लक्ष्य हर्षवर्धन ने बिना किसी कोचिंग के हासिल किया. हर्षवर्धन सिंह का सपना आईआईटी जाने का है. खुशी की बात ये रही कि आज हर्षवर्धन का जन्मदिन भी है. जन्मदिन पर मिले इस तोहफे ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी है.
बिना कोचिंग घर पर की पढ़ाई
हर्षवर्धन सिंह ने बताया वो योगीराज स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र हैं. आज आए रिजल्ट ने उन्हें खुशी और आत्म विश्वास से भर दिया है. अगर ईमानदारी से मेहनत करो तो सफलता जरूर मिलती है. अब हर्षवर्धन का सपना आईआईटी में जाने का है. इसके लिए वो अभी से तैयारी में जुट गए हैं. अपनी इस सफलता के पीछे वो अपने माता-पिता और गुरुजनों को मानते हैं. उन्होंने मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन दिया.
झूम उठा परिवार
सीबीएसई के रिजल्ट का बच्चों सहित उनके माता पिता और परिवार सबको इंतजार था. रिजल्ट घोषित हुआ और हर्षवर्धन ने करीब 95 फीसदी अंक हासिल किए तो उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. परिवार वालों ने मिठाई बांटी और फूल माला पहनाकर बेटे का हौसला बढ़ाया. रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों का तांता लग गया.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 17:03 IST