- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Government Reduced The Price Of Domestic Gas Cylinder
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर घरेलू गैस सिलेंडर से जुड़ी रही। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है।
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। वहीं, सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए कोई बदलाव नहीं किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज शनिवार (9 मार्च) को छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए : दिल्ली में ₹803 का मिलेगा, PM मोदी बोले- करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है।
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं : सरकार ने FY 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरें स्थिर रखीं
सरकार ने सभी स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (8 मार्च) को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में बताया कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 30 जून 2024 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरें FY 2023-24 की चौथी तिमाही (1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक) के लिए नोटिफाइड दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. फरवरी में SIP के जरिए निवेश रिकॉर्ड ₹19,186 करोड़ पहुंचा : फरवरी में इक्विटी-फंड निवेश 23% बढ़कर ₹26,866 करोड़ हुआ
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के माध्यम से निवेश फरवरी महीने में 19,186 करोड़ रुपए के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जनवरी में ये 18,838 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में निवेश 23% बढ़कर 26,865.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। मार्च 2021 के बाद से यह लगातार 36वां महीना रहा, जब इक्विटी फंड्स में विड्रॉल से ज्यादा निवेश हुआ है। AMFI के आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. अगली स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई से : 96 हजार करोड़ का बेस प्राइस होगा, पिछली बार जियो ने 5G पर 88,078 करोड़ खर्च किए थे
भारत की अगली स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई को शुरू होगी। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने 8 मार्च को इसे लेकर नोटिस इनवाइटिंग डॉक्यूमेंट (NIA) जारी किया है। DoT को इस बार नीलामी में टेलिकॉम ऑपरेटरों से ज्यादा अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं है।
ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल ही कंपनियों ने काफी सारा स्पेक्ट्रम खरीदा था। कंपनियों का फोकस उन स्पेक्ट्रम के टॉपअप पर होगा जो उनके ऑपरेशन में हैं और एक्सपायर होने जा रहे हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट को नीलामी से करीब 10,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. इन स्टॉक्स में निवेश पर सेलिब्रिटीज को मिला शानदार रिटर्न : आमिर को मिला 3 गुना रिटर्न; अजय देवगन का ₹2.74 करोड़ एक साल में ₹9.95 करोड़ हुआ
भारत का शेयर बाजार पिछले कुछ साल से तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस दौरान IPO मार्केट ने भी निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है। वहीं देश के कई सेलिब्रिटीज ने कुछ कंपनियों के IPO आने से पहले ही उनमें निवेश कर जबरदस्त रिटर्न कमाया है।
मार्च 2020 में कोविड के निचले स्तर के बाद आई तेजी के बाद आमिर खान ने ड्रोनआचार्य हवाई इनोवेशन में 53.59 रुपए के स्टॉक में ₹25 लाख निवेश किया, जो अब 72 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है। इसी स्टॉक में रणबीर कपूर ने ₹20 लाख निवेश कर 58 लाख रुपए रिटर्न कमाया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की अपडेटेड रेंज भारत में लॉन्च : बाइक में मारुति स्विफ्ट जितना पावरफुल इंजन, कीमत 24.62 लाख रुपए से शुरू
लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में स्ट्रीटफाइटर V4 हाइपर-नेकेड बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसमें 1,103CC का इंजन दिया गया है, जो स्विफ्ट और डिजायर कार के इंजन के बराबर है। मारुति स्विफ्ट, हुंडई जैसी कारों की शुरुआती कीमत जहां 6 से 8 लाख रुपए है, वहीं डुकाटी की कीमत 24.62 लाख रुपए से शुरू होती है।
डुकाटी ने अपनी ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर 2024 स्ट्रीटफाइटर V4 लाइनअप को दो वैरिएंट- V4 और V4 S में रिवील किया है। दोनों बाइक शाइनी डुकाटी रेड पेंट कलर में अवेलबल है, जबकि V4 S एडिशन में ग्रे नीरो कलर का ऑप्शन भी मिलता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में करें निवेश : दो साल के लिए 1000 से 2 लाख तक करें निवेश, मिलेगा 7.5% सालाना ब्याज
शुक्रवार 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया गया। इस दिन को दुनिया भर की महिलाओं के अधिकारों और उपलब्धियों के सम्मान के रूप में याद किया जाता है। इस मौके पर हम आपको महिला को सरकार द्वारा चलाई जा रही खास इन्वेस्टमेंट स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में बता रहें हैं। इस योजना में निवेश आपको आर्थिक रूप से सुरक्षा दे सकता है।
इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में यहां हम आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें बता रहे हैं। इससे आप जान पाएंगे कि कहां पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
महाशिवरात्रि के चलते बाजार बंद था तो 7 मार्च के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…