दिल्ली देवली इलाके में एक जिम ट्रेनर की हत्या से सनसनी मच गई. गौरव नाम के शख्स की शादी से एक दिन पहले हत्या कर दी गई. पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि सुपारी किलर की मदद से उसके पिता ने इस वरदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद से पिता फरार चल रहा था, लेकिन लोकेशन ट्रेस करने के बाद उसके जयपुर में होने का पता चला. तुरंत टीम बनाकर जयपुर से पिता की गिरफ्तारी की गई तो उसके पास से बेटे के 50 लाख की ज्वैलरी और 15 लाख कैश भी बरामद हुआ.
जिम ट्रेनर गौरव सिंधल नाम के पिता अपने बेटे के उसके प्रति व्यवहार से काफी परेशान रहता था. सबक सिखाने के लिए और बेटे को रास्ते से हटाने के लिए उसने 3 सुपारी किलर हायर किया. प्लान ऐसा था कि शादी से एक दिन पहले वो बेटे गौरव सिंघल को मौत के घाट उतार सके. 7 मार्च दिन तय हुआ. उसी दिन वह तीनों सुपारी किलर के साथ मिलकर बेटे पर कैंची से हमला किया, वार एक दर्जन से ज्यादा बार किया गया, बेटे की मौके पर हीं मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों सुपारी किलर भाग गए, साथ पीड़ित का पिता भी घर में रखी पूरी ज्वेलरी लेकर जयपुर फरार हो गया. जांच में जुटी पुलिस ने जब उसके पिता की के बारे में घरवालों से पुछताछ की, लेकिन उसकी खबर नहीं होने पर शक की सूई उसके तरफ गई. मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई तो उसके जयपुर में होने का पता चला.
पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर जयपुर से पिता की गिरफ्तारी की. पिता के पास से बेटे की 50 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख का कैश भी बरामद हुआ. उसने पुलिस को बताया कि वह टे की अनदेखी से परेशान था, इसलिए सबक सिखाने के लिए घटना को अंजाम दिया. वहीं, दिल्ली पुलिस की कई टीमें फरार सुपारी किलर को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
.
Tags: Crime News, Delhi Crime News, Delhi police
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:38 IST