नारनौल. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में मैरिज पैलेस में हुई शादी में दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) के बीच आपस में विवाद हो गया. इसके चलते बिना दुल्हन के दूल्हा बारात लेकर बैरंग वापस लौट गया. बारात चरखी दादरी के सैनीपुरा मोहल्ले से आई थी. बारात के वापस लौटने की चर्चाएं शहर में हो रही हैं.
दरअसल, नारनौल के सिंघाना रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में 6 मार्च की रात को लड़की की शादी थी. शादी समारोह में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बारात चरखी दादरी से आई थी. बारात तोरण (मंडप) पर भी आ गई थी. तोरण पर बारात आने के बाद स्टेज पर का कार्यक्रम भी हो गया, लेकिन स्टेज पर वरमाला डालने के बाद फेरों के समय अचानक एक लड़की ने हंगामा कर दिया.
लड़की ने कहा कि वह दूल्हे की गर्लफ्रेंड है. फिर क्या था दुल्हे और दुल्हन के बीच आपस में विवाद हो गया. विवाद ज्यादा बढ़ गया और दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. शादी टूटने से बाराती भी हैरान हो गए.
VIDEO: मामा ने भांजियों की शादी में भरा 1.11 करोड़ रुपये भात, नोटों की गड्डियां देख दंग हो गए लोग
अनेक तरह की हो रही शहर में चर्चा
शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. चर्चा यह भी है कि दूल्हे की गर्लफ्रेंड दादरी से पुलिस लेकर आ गई तथा उसने फेरों के बाद हंगामा कर दिया. दूसरी चर्चा यह भी है कि दहेज को लेकर भी कोई विवाद हुआ है. वहीं, चर्चा यह भी कि दूल्हा मोटा था, इसलिए लड़की ने शादी से इनकार कर दिया.
शहर की पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
शादी समारोह में हुए इस विवाद का मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. इस बारे में महावीर चौक पुलिस चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने इस तरह का विवाद होने से साफ इनकार कर दिया.
.
Tags: Haryana news, Haryana news live, Haryana News Today, Himachal pradesh, Marriage
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:55 IST