हाइलाइट्स
उमा भारती ने कुछ महीने पहले चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
बीजेपी की जारी हुई पहली लिस्ट में उमा भारती का नाम शामिल नहीं था.
भोपाल: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि वह अगले दो साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगी और इसके बजाय गंगा नदी के पुनरुद्धार के लिए काम करेंगी. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगी. उनकी यह घोषणा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. इस सूची में उमा भारती का नाम नहीं है.
उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल के दृढ़ संकल्प को देखा,, जिन्होंने पवित्र मंदिर के निर्माण के लिए काम किया था. उस दिन उन्होंने पवित्र गंगा (पुनरुद्धार) का काम पूरा करने का फैसला किया. उमा भारती मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि वे दो साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने 24 जनवरी को भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष को यह बता दिया था. कुछ दिन पहले उन्होंने निर्णय सार्वजनिक करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को ईमेल किया था.
उमा भारती ने कहा, ‘गंगा जी मेरी मां हैं. मैंने गंगा के लिए सरकार और पार्टी से समर्थन का अनुरोध किया है.’ आपको बता दें कि उमा भारती नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री थीं. उन्होंने कहा कि चूंकि उनके फैसले के बारे में जनता को नहीं बताया गया, इसलिए उन्होंने इस बारे में मीडिया से बात करने का फैसला किया. पिछले कुछ वर्षों के दौरान, भारती ने कहा था कि वह 2024 का आम चुनाव लड़ेंगी. सांसद रहते हुए भी गंगा के लिए काम करने के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता. मैं अपनी संसद सीट को बहुत गंभीरता से लेती हूं. मैं हमेशा झांसी के लोगों के लिए उपलब्ध हूं, जिसका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं.’
उमा भारती ने यह भी कहा, ‘मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगी. मैं वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं.’ लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में भाजपा ने भोपाल की मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम हटा दिया है और उनकी जगह आलोक शर्मा को मौका दिया है. ठाकुर के बारे में पूछे जाने पर भारती ने केवल इतना कहा कि उनके मन में प्रज्ञा ठाकुर के लिए बहुत सम्मान और आदर है, जिन्होंने जेल में अत्यधिक यातना सही थी. प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं. भारती के मुताबिक, देश में मोदी लहर कायम है और आम चुनाव में भाजपा की आंधी चलने वाली है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, BJP, India news, Uma bharti
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 02:58 IST