अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का दिलचस्प मैच हो रहा है. दोनों ही टीम आज मैच जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. इस बीच उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मैच देखने आए फैन्स से जब पूछा गया कि इस बार आईपीएल कौन जीत रहा है तो बहुत ही दिलचस्प जवाब मिले.
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से आए शोभित शर्मा ने बताया कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में आज मुंबई इंडियंस जीतेगी. आईपीएल कौन जीतेगा इस पर उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का इस बार आईपीएल जीतना लगभग तय लग रहा है. जबकि नितिन गुप्ता ने बताया कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स में आज मैच मुंबई इंडियन जीतेगी. रोहित शर्मा उनका पसंदीदा खिलाड़ी है जिसको देखने के लिए वह लखनऊ पहुंचे हैं. उन्होंने आईपीएल को लेकर कहा कि इस बार राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की लग रही है. जबकि विनीत ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन आईपीएल ट्रॉफी से काफी दूर है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ही जीतने का संकेत दिया.
बिहार से आए फैंस ने कही ये बात
बिहार पटना से आए कुंदन गुप्ता ने बताया कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस में मुंबई इंडियंस आज का मैच जीतेगी. वंश गुप्ता ने बताया कि यूं तो उनके पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं लेकिन आज रोहित शर्मा को देखने के लिए फर्रुखाबाद से लखनऊ आए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की दौड़ से बाहर
अजय कुशवाहा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार आईपीएल ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के जीतने की संभावना लग रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स जीत की दौड़ में नजर नहीं आ रही है. उनके पसंदीदा खिलाड़ी केएल राहुल हैं और वह उनका ही शतक देखने आए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 21:07 IST