लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा: जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में आम जनता को सस्ते में मेडिसिन उपल्ब्ध कराने के लिए पीएम जन औषधीय केंद्र खुल गया है. इस जन औषधीय केंद्र खुल जाने से अब यहां के स्थनीय निवासियों के साथ साथ ट्रेन से यात्रा करने वाले और आसपास के ग्रामीण जो रोजाना जिला मुख्यालय जांजगीर आते हैं. उन्हें महंगे दवाई खरीदने से छुटकारा मिलेगा. क्योंकि जन औषधीय केंद्र में मेडिकल में मिलने वाले मेडिसिन से 60% तक की कम रेट में और सस्ती में दवाई मिलती है.
जांजगीर नैला में स्थित पीएम जन औषधीय केंद्र के संचालक किरण वैष्णव ने बताया नैला में स्टेशन के समीप जन औषधीय केंद्र इसलिए खोला गया है. क्योंकि मार्केट में मेडिकल में जो दवाई मिलती है, उससे 50% से 60% तक की यहां छूट मिलती हैं. और उदाहरण देते हुए बताया शुगर की दवाई जो मेडिकल में 50 रुपये में मिलती है वह यहां जन औषधीय केंद्र में मात्र 10 रुपये में मिल जाएगा. इसके साथ ही फीवर, सर्दी खांसी, मल्टी विटामिन सभी प्रकार के मेडिसिन में 60% की डिस्काउंट में मिलती है.
किरण वैष्णव ने कहा जन औषधीय केंद्र के पूरा नाम “प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र” यहां दवाएं जेनेरिक होती हैं. इसकी पैकिंग साधारण सिम्पल होती है. जिनका कोई अपना ब्रांड नाम नहीं होता है. यह अपने फॉर्मूला के नाम से बेची और पहचानी जाती है. इसके साथ प्रचार प्रसार पर भी ज्यादा खर्च नहीं होता है. इसलिए ग्राहकों के लिए जन औषधि केन्द्र में दवाएं सस्ती में मिलती है.
इनके बहाने खुदा भी न जानें! सर, सीरियस तबीयत खराब है प्लीज पास कर दीजिए…छात्रा की कॉपी हुई वायरल
प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र जिला मुख्यालय जांजगीर में जांजगीर नैला रेल्वे स्टेशन के समाने है.इसके साथ ही जांजगीर चांपा जिला हॉस्पिटल में संचलित है जो प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक खुली रहती है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Jan Aushadhi initiative, Local18
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 13:59 IST