daughters of Janjgir Champa district brought glory by winning medals National Karate Championship. – News18 हिंदी

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: असम गुवाहाटी में सरूसजई में कर्मबीर नवीन चंद्र बोरदोलोई इनडोर स्टेडियम में 2 दिवसीय 27-28 अप्रैल को ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. इस आल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जांजगीर चांपा जिले के 07 खिलाड़ियों सहित छत्तीसगढ़ से 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें जिले के ममता कश्यप, भुवन भैना, छाया कौशिक, नियति सूर्यवंशी, श्री नायर, आशुतोष नायर व पृथ्वी राज सिंह शामिल हैं.

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ जांजगीर चांपा कोच रामू लाल भैना व टीम मैनेजर मुरली नायर की मौजूदगी में सभी प्रतियोगिता ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसमे जांजगीर चांपा जिले की बेटियों ने इस नेशनल कराटे चेम्पियनशिप मैडल जीत कर जांजगीर चांपा जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है.

आपको बता दें कि गुवाहाटी के सरूसजई में कर्मबीर नवीन चंद्र बोरदोलोई इनडोर स्टेडियम में 27 और 28 अप्रैल को 2 दिवसीय ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था. मैच के फाइनल दिन कराटे खिलाड़ी ममता कश्यप ने असम के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल और श्री नायर ने गुवाहाटी के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक नियति सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश को हराकर कांस्य पदक जीतकर जांजगीर चांपा जिले और छत्तीसगढ़ राज्य नाम रोशन कर दिया है.

इनके बहाने खुदा भी न जानें! सर, सीरियस तबीयत खराब है प्लीज पास कर दीजिए…छात्रा की कॉपी हुई वायरल

इनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन व जीत पर छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा, महासचिव अविनाश सेठी, ज्वाइंट सेक्रेटरी रामूलाल भैना, टेक्निकल डायरेक्टर नितिन सिंह, प्रतीक सोनी, संजय कुमार, टीम मैनेजर मुरली नायर सहित सभी ने बधाई देते हुए उनकी उज्वल भविष्य की मंगल कामना की है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool