नारकंडा में 0.5 डिग्री पारा, मनाली में बारिश, काजा से निकाले 160 सैलानी, हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम – News18 हिंदी

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी बारिश के बीच अब दो दिन मौसम साफ रहेगा. गुरुवार को प्रदेश में कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे. लेकिन बाद में धूप निकल गई. धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे क्रिकेट टेस्ट मैच में बारिश की आशंकाओं के बीच यहां पर धूप निकली. हालांकि, सुबह यहां बादल छाए थे. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में बीते दिन हुई बारिश बर्फबारी के चलते अब भी 406 सड़कें बंद हैं, जबकि 643 ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि सात से लेकर 9 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 10 मार्च से फिर से मौसम करवट लेगा औऱ तीन दिन तक बारिश बर्फबारी के आसार हैं.  बीते चौबीस घंटे में किन्नौर के सांगला में तीन सेंटीमीटर बर्फ गिरी है. वहीं, मनाली में 10 एमएम बारिश हुई है.

शूटिंग के लिए पहुंच रहे कलाकार

लेह-मनाली हाईवे एकतरफा अटल टनल तक खुला है. हालांकि, सैलानियों को जाने की मनाही है. इसी तरह लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद हालात खराब हुए थे. अब सड़कों की बहाली की जा रही है. अटल टनल के पास हिमस्खलन भी हुआ था. उसे भी साफ किया जा रहा है. सोलांगनाला बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. मनाली के आसपास बर्फबारी के चलते अब फ़िल्मी सितारों ने डेरा डाला है.मनाली की हसीन वादियों में वेब सीरीज काली-काली आँखें की शूटिंग चल रही है. मनाली के रायसन में बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला ने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.

काजा में फंसे सैलानियों को निकाला

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में बड़ी संख्या में सैलानी बर्फबारी के चलते फंसे हुए थे. सड़क पर बर्फबारी के चलते मार्ग बंद थे. अब किन्नौर के पूह तक मार्ग को बहाल किया गया है. हिमाचल पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि काजा से 35 गाड़ियों को पूह की तरफ भेजा गया है. कुल 160 टूरिस्ट को निकाला गया है. फिलहाल, सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं.


तापमान में आई गिरावट’

हिमाचल में बारिश बर्फबारी के चलते तापनाम में गिरावट देखने को मिली है. शिमला में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज हुआ है. इसी तरह मंडी के सुंदरनगर 7.1 डिग्री, कुल्लू के भुंतर में 6.2, किन्नौर के कल्पा -1.6, कांगड़ा के धर्मशाला 8.3, ऊना में 6.5, नाहन 8.9, पालमपुर 5.0, सोलन 5.0, मनाली 2.6, कांगड़ा 8.4, मंडी 7.3, बिलासपुर 8.4, चंबा 9.8, डलहौजी 3.2, कुफरी 2.7, कुकुमसेरी -6.8, नारकंडा 0.5 और धौलाकुआं 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool