पंकज सिंगटा/शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 12वीं का परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है. 12वीं की परीक्षा में 85 हजार 777 छात्रों ने भाग लिया था. जिसमें 63 हजार 92 छात्र पास हुए. कुल 41 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना जगह बनाई है. जिसमें 30 छात्राए है. सरकारी स्कूल से 10 छात्र मेरिट में है, जिसमे 7 लड़कियां और 3 लड़के है. वहीं प्राइवेट स्कूलों से 31 छात्र मेरिट में है, जिसमे 8 लड़के और 23 लड़कियां शामिल है.
24 घंटों में सभी छात्रों की मार्कशीट डीजी लॉकर पर उपलब्ध हो जाएगी. इसके अलावा छात्रों का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.com पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डाल कर अपना परिणाम देख सकते है.
बीते वर्ष के मुकाबले 5.64 प्रतिशत की गिरावट
बीते वर्ष के मुकाबले इस साल शिक्षा बोर्ड के परिणाम में 5.64 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. बता दे कि बीते वर्ष का परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा था और इस वर्ष 73.76 प्रतिशत रहा है. बीते वर्ष 2 टर्म में 12वीं बोर्ड की परीक्षा करवाई गई थी, जिसमे टर्म 2 की परीक्षा में 1 लाख 3 हजार 903 बच्चों ने भाग लिया था. इस वर्ष एक ही टर्म में परीक्षा करवाई गई थी, जिसमे 85 हजार 777 बच्चों ने भाग लिया.
2 हजार 258 केंद्र में हुई थी परीक्षा
मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाई गई थी. यह परीक्षा कुल 2 हजार 258 केंद्रों में करवाई गई थी. 4 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था. 29 अप्रैल को बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित कर दिया गया. रविवार को छुट्टी के दिन बोर्ड कर्मचारियों द्वारा परीक्षा के अंकों को वेबसाइट पर चढ़ाया गया और 29 अप्रैल सोमवार को परिणाम को जारी किया गया.
.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 16:01 IST