Adani-EdgeConneX JV partners with 8 global banks with ₹11,520 crore | अडाणी कॉनेक्स ने जुटाए ₹11,520 करोड़: 8 ग्लोबल बैंक से यह फंड रेज किया, कंपनी का अगले 3 साल में 9 नए डेटा सेंटर बनाने का प्लान

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी (50-50%) वाले जॉइंट वेंचर अडाणी कॉनेक्स ने 8 ग्लोबल बैंक्स से लगभग 1.44 अरब डॉलर यानी 11,520 करोड़ रुपए जुटाए हैं। डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी ने रविवार को बताया कि यह देश में सबसे बड़ी एनवायरमेंट फ्रेंडली फंडिंग है।

अगले 3 साल में 9 नए डेटा सेंटर बनाने का प्लान
गौतम अडाणी के ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर कारोबार पर लगभग 1.5 अरब डॉलर (12,510 करोड़ रुपए) का इंवेस्टमेंट करेगी।

एजकॉनेक्स के साथ कंपनी का जॉइंट वेंचर बढ़ती डिजिटल सर्विसेज की मांग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने के लिए है। इसके अलावा यह जॉइंट वेंचर 2030 तक एक गीगावाट की टोटल कैपेसिटी वाले 9 डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।

अडाणी कॉनेक्स का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फंडिंग का इनिशियल कमिटमेंट 87.5 करोड़ डॉलर का है, जिसे 1.44 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इस फाइनेंसिंग से अडाणी कॉनेक्स के पास कंस्ट्रक्शन के लिए फाइनेंसिंग की राशि बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हो गई है। अडाणी कॉनेक्स का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू है, जो चेन्नई में है। कंपनी ने नोएडा और हैदराबाद यूनिट्स में लगभग दो-तिहाई कंस्ट्रक्शन पूरा कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग भागीदारों के साथ इस जर्नी को शुरू करने के लिए खुश हैं: CEO
अडाणी कॉनेक्स के CEO जयकुमार जनकराज ने कहा, ‘यह सफल अभ्यास टिकाऊ और मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की चुनौतियों का सामना करने के लिए है। इसके साथ ही यह मानदंडों को आगे बढ़ाने और नए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए पार्टियों के कलेक्टिव रेजोल्यूशन का एक प्रमाण है।

जयकुमार ने कहा, ‘कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग अडाणी कॉनेक्स कैपिटल मैनेजमेंट प्लान का एक की-एलिमेंट है, जो हमें स्थिरता और एनवायरमेंटल मैनेजमेंट में मजबूती से निहित डेटा सेंटर समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है। हम अपने सम्मानित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग भागीदारों के साथ इस जर्नी को शुरू करने के लिए खुश हैं।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool