नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय मसाला ब्रांड MDH ने अपने प्रोडक्ट्स में ‘कीटनाशक’ होने के आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि ये दावे झूठे और निराधार हैं और इनके कोई ठोस सबूत नहीं है।
MDH ने कहा, ‘हमारे प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड होने के आरोप सही नहीं है। इसके अलावा, कंपनी को सिंगापुर या हॉन्गकॉन्ग के रेगुलेटरी अधिकारियों की ओर से कोई मैसेज नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि MDH के खिलाफ आरोप निराधार और अप्रमाणित हैं।
कंपनी ने कहा, ‘हम अपने कस्टमर्स को आश्वस्त करते हैं कि मसालों के स्टोरेज, प्रोसेसिंग या पैकेजिंग के किसी भी फेज में एथिलीन ऑक्साइड (ETO) का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर हेल्थ और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड का पालन करते हैं।’
भारत और अमेरिका में भी हो रही मसालों की जांच
हाल ही में, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने एवरेस्ट और MDH मसालों में कथित तौर पर लिमिट से ज्यादा ‘एथिलीन ऑक्साइड’ की मात्रा पाए जाने के कारण कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके बाद भारत सरकार ने भी इनके प्रोडक्ट्स की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी कंपनी के मसालों की जांच कर रहा है। FDA के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, ‘FDA को इन रिपोर्ट्स की जानकारी है और वह स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटा रहा है।’ इन प्रोडक्ट्स में इस पेस्टिसाइड्स की ज्यादा मात्रा से कैंसर होने का खतरा है।
एवरेस्ट फिश करी मसाला में कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड के आरोप
हॉन्गकॉन्ग के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कहा था कि MDH ग्रुप के तीन मसाला मिक्स- मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है। एवरेस्ट के फिश करी मसाला में भी यह कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया है।
कीटनाशक है एथिलीन ऑक्साइड, इससे कैंसर का खतरा
स्पाइस बोर्ड के अनुसार, 10.7 सेल्सियस से ऊपर के तापमान पर एथिलीन ऑक्साइड ज्वलनशील और रंगहीन गैस बनाता है। यह कीटाणुनाशक, स्टरलाइजिंग एजेंट और कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल मेडिकल इक्विपमेंट्स को स्टरलाइज करने और मसालों में माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को कम करने के लिए किया जाता है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) एथिलीन ऑक्साइड को ‘ग्रुप 1 कार्सिनोजेन’ के रूप में वर्गीकृत करती है। यानी यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि यह मनुष्यों में कैंसर का कारण बन सकता है। एथिलीन ऑक्साइड से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसे कैंसर हो सकते हैं। पेट और स्तन कैंसर भी हो सकता है।
FY2023 में भारत ने 32,000 करोड़ के मसाले एक्सपोर्ट किए
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने करीब 32,000 करोड़ रुपए के मसालों का एक्सपोर्ट किया। मिर्च, जीरा, हल्दी, करी पाउडर और इलायची एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रमुख मसाले हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
मसाला बैन पर भारत ने सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग से डिटेल्स मांगी: दोनों देशों ने एवरेस्ट और MDH के 4 मसालों पर लगाया था बैन, इनसे कैंसर का खतरा
MDH और एवरेस्ट मसालों के बैन के मामले में भारत ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के फुड रेगुलेटर्स यानी खाद्य नियामक से डीटेल्स मांगी हैं। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने सिंगापुर और हांगकांग दोनों में भारतीय दूतावासों को इस मामले पर एक डीटेल्ड रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया। मिनिस्ट्री ने MDH और एवरेस्ट से भी डीटेल्स मांगी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
मेगा एंपायर- साबुन बेचते थे MDH वाले दादाजी: एवरेस्ट वाले पुड़िया में देते थे मसाले, आज एक का रेवेन्यू 1759; दूसरे का 2600 करोड़
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने भारतीय कंपनी MDH और एवरेस्ट के कुछ मसालों पर बैन लगा दिया है। दोनों देश के फूड सेफ्टी रेगुलेटर्स का आरोप है कि MDH और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स में कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ की मात्रा ज्यादा है। इससे कैंसर होने का खतरा है। भारत सरकार ने इन मसालों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…